Happy New Year 2021 Hindi Greetings: नया साल मुबारक! इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Quotes के जरिए दें अपनों को बधाई
नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2021 Hindi Greetings: आज पूरी दुनिया नए साल के जश्न (New Year Celebration) में सराबोर है और हर कोई अपनों को नए साल की दिल खोलकर शुभकामनाएं (New Year Wishes) दे रहा है. दरअसल, नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) से ही नए साल का जश्न शुरु हो जाता है और 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 बजे पर आकर टिकती हैं, पूरी दुनिया पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत करती है. भले ही कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते नए साल का जश्न धूमधाम से नहीं मनाया गया, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं है. लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर वर्चुअल न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया और अपने-अपने तरीके से साल 2021 (New Year 2021) का स्वागत किया.

साल 2021 की शुरुआत होने से पहले ही वैसे तो बधाइयों का सिलसिला शुरु हो चुका है, लेकिन अगर आप अपनों को बधाई देने में पीछे रह गए हैं तो कोई बात नहीं नए साल के पहले दिन यह शुभ काम कर ही लीजिए. हैप्पी न्यू ईयर के इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप अपने दोस्तों, करीबियों और अपनों को नया साल मुबारक कह सकते हैं.

1- मुबारक हो आपको नए वर्ष का महीना,

चमको तुम जैसे तारो का नगीना,

पतझड़ न आए आपकी जिंदगी में,

यही है दोस्त अपने दिल की तमन्ना.

नया साल मुबारक

नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2021 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी न्यू ईयर, भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Images

2- सोचा किसी अपने से बात करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

मेरे दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें.

नया साल मुबारक

नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

3- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

नया साल मुबारक

नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

4- सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,

आपकी राहों में फूलों को बिखरा कर लाया है नववर्ष,

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

नया साल मुबारक

नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2021 Wishes: प्रियजनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Messages, Quotes और GIF Images

5- नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको ये नववर्ष मुबारक हो,

मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ.

नया साल मुबारक

नव वर्ष 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दुनिया के अधिकांश देशों में 1 जनवरी को न्यू ईयर मनाया जाता है, लेकिन विश्व के तमाम देशों में टाइम जोन अलग-अलग होने के कारण कहीं नया साल पहले दस्तक देता है तो कहीं सबसे आखिर में नए साल का आगाज होता है. विभिन्न टाइम जोन के अनुसार, नए साल का सबसे पहले स्वागत समोआ और क्रिसमस द्वीप/किरिबाती में होता है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित बेकर द्वीप और हॉलैंड द्वीप में नया साल सबसे आखिर में दस्तक देता है.