Happy New Year 2021 Messages in Hindi: नए साल के काउंटडाउन (New Year's Countdown Begins) की शुरुआत के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) और बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इस बीच कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और कोरोना के नए स्ट्रेन (New Strain of Corona) के खतरे को देखते हुए सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. कई राज्यों में जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो कई जगहों पर 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक रेस्टोरेंट और पब में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. ऐसे में अधिकांश लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए वर्चुअल तरीके से नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में हैं, जबकि कई लोग अपने परिवार के साथ कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए नए साल का स्वागत करेंगे.
नए साल का काउंटडाउन शुरू होते ही एक-दूसरे से हैप्पी न्यू ईयर कहने का सिलसिला शुरु हो जाता है. अगर आप अपने प्रियजनों से मिलकर उन्हें नए साल की बधाई नहीं दे पा रहे हैं तो इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा सकता है. नए साल के खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.
1- नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हों,
दुआएं दिल से तुम्हें, यह साल मुबारक हो.
हैप्पी न्यू ईयर
2- आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आए खुशियां और दूर जाए गम,
चारों तरफ नव वर्ष की खुशियां हैं छाई,
नव वर्ष 2021 की बहुत-बहुत बधाई.
हैप्पी न्यू ईयर
3- गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल,
जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है.
हैप्पी न्यू ईयर
4- नए बरस की पहली घड़ी है,
उम्मीद की नाव किनारे आने लगी है,
मन से एक दुआ निकली है,
यह धरती जो हम को मिली है,
या रब अब तो रहमत का साया कर दे,
कि ये धूप में बहुत जली है.
हैप्पी न्यू ईयर
5- इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी, आप हो जाएं मालामाल,
मुस्कुराए हर कोई, ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
हैप्पी न्यू ईयर
गौरतलब है कि आनेवाले शुक्रवार को साल 2021 की शुरुआत हो जाएगी और बीते हुए साल यानी 2020 के बुरे अनुभवों को भुलाकर लोग ढेर सारी खुशियों, उमंगों, जोश और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करेंगे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इस साल के बीतने का हर किसी को इंतजार है और आने वाले साल से ढेर सारी आशाएं जुड़ी हैं. नए साल की खुमारी हर किसी पर अभी से छाने लगी है, इसलिए आप नए साल से पहले भी इन संदेशों को भेजकर सभी को हैप्पी न्यू ईयर कह सकते हैं.