Happy New Year 2021 Wishes in Hindi: नए साल (New Year) का काउंटडाउन शुरु हो गया है और हर कोई साल 2020 को विदा करके नए साल यानी 2021 का स्वागत करने को बेताब है. दरअसल, नए साल का शानदार स्वागत करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या यानी न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है. हालांकि हर कोई अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करता है. कुछ लोग दोस्तों के साथ पूरी रात पार्टी करना पसंद करते हैं तो कई लोग अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाते हैं, जबकि कई ऐसे भी हैं जो अपने फैमिली के साथ घर पर रहकर ही नए साल का स्वागत करते हैं. वैसे तो हर बार नए साल का लोग गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण इस बार नए साल के जश्न की रौनक थोड़ी फीकी रहने वाली है.
नए साल के स्वागत की खुमारी हर किसी के सिर चढ़कर बोलती है और जैसे ही घड़ी की सुईंया 12 पर पहुंचती हैं और रात के बारह बजते हैं वैसे ही ढेर सारी खुशियों और उम्मीदों के साथ लोग नए साल का स्वागत करते हैं, फिर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है. आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, मैसेजेस, कोट्स, विशेज और जीआईएफ इमेजेस के जरिए नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा है,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है,
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए,
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
2- गणेश हरे सब विघ्न आपके,
लक्ष्मी विराजमान हो दोनों हाथ,
खुशियां आपके सदा कदम चूमें,
आपकी तरक्की हो दिन रात.
यही दुआ है हमारी आज.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
3- देखो नूतन वर्ष है आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
किंचित चिंताओं में डूबा कल,
ढूंढ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,
देखो नए साल का पहला पल,
क्षितिज के उस पार है उभर आया.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
4- ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगा,
इस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सकें,
तो मुमकिन है इसी साल हम सब में सूरज झांकेगा.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
5- एक खूबसूरती, एक ताजगी,
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को गुरुवार का दिन पड़ रहा है और इसी दिन न्यू ईयर ईव मनाया जाएगा, जबकि 1 जनवरी यानी नए साल का पहला दिन शुक्रवार को पड़ रहा है और 2-3 जनवरी को शनिवार-रविवार है. ऐसे में घुमक्कड़ी के शौकीन नए साल के जश्न के लिए कोई मिनी वेकेशन भी प्लान कर सकते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान यह सबसे जरूरी है कि आप नए साल का जश्न कोविड-19 महामारी को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मनाएं.