Happy Mother's Day 2021 Wishes: मदर्स डे पर इन हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers के जरिए दें अपनी प्यारी मां को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं
मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Mother's Day 2021 Wishes: साल 2021 में 09 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा. दरअसल, प्रत्येक साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. कहा जाता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन (Woodrow Wilson) ने 09 मई 1914 को एक कानून पास किया था. इस कानून में मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाने की बात कही की गई थी, तब से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई. हम सब जानते हैं कि मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल है. दरअसल, भगवान द्वारा बनाए गए संसार की सभी रचनाओं में मां (Mother) ही सबसे सुंदर रचना मानी गई है, ऐसे में मां की ममता, उसके समर्पण और प्यार के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है.मदर्स डे को स्पेशल फील कराने के लिए बच्चे उन्हें प्यारे तोहफे देते हैं. यहां तक की मां के लिए सरप्राइज प्लान कर के रखते हैं. यह भी पढ़ें- Mother's Day 2021 Hindi Wishes: मदर्स डे पर इन प्यार भरे Quotes, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images के जरिए अपनी मां को स्पेशल फील कराएं.

इस दिन मां को खास एहसास दिलाने के लिए बच्चे उनके लिए खाना भी बनाते हैं. हालांकि, पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना वायरस महामारी के कारण लोग अपने घरों के अंदर रहकर ही मदर्स डे मनाएंगे. दरअसल, देश अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है और इस समय देश के करीब सभी राज्यों में लॉकडाउन और आंशिक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में घर में रहते हुए भी मदर्स डे को मां के लिए स्पेशल बनाया जा सकता है. आप अपनी मां को घर पर बनाए होममेड गिफ्ट देकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर सकते हैं. इसके साथ ही मदर्स डे के इस खास मौके पर आप अपनी मां को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईफ ग्रीटिंग, इमेज, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनी प्यारी मां को मदर्स डे (Happy Mother's Day Wishes) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मां मेरा अस्तित्व तुझसे ही है,

तेरी हंसी से मुझे ताकत मिलती है,

तेरी आंखों के आंसू मेरी कमजोरी है,

तू कभी मुझसे नाराज मत होना,

क्योंकि मेरे जीवन के लिए तू ही जरूरी है.

मदर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- कौन सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती,

मां-बाप ऐसे होते हैं जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते,

खुश रखो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती.

मदर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,

हर किसी की जिंदगी में मां का होना जरूरी है,

मां की दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है.

मदर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

4- मां ना होगी तो वफा कौन करेगा,

ममता का हक भी अदा कौन करेगा,

रब हर एक मां को सलामत रखना,

वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.

मदर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,

पर मां अकेली ही काफी है...

बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए.

मदर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी मदर्स डे 2021 (Photo Credits: File Image)

मां के लिए समर्पित इस खास दिन से एक और कहानी जुड़ी हुई है. इस कहानी के अनुसार, अमेरिका की एक एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की. बताया जाता है कि मां की मृत्यु होने के बाद उन्होंने मां के प्रति प्यार जताने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की थी. मदर्स डे से जुड़ी एक अन्य कहानी के अनुसार, इसे मनाने की शुरुआत ग्रीस से गुई थी. कहा जाता है कि ग्रीस के लोग अपनी मां का बहुत आदर-सम्मान करते हैं. मदर्स डे के दिन उनकी पूजा करते हैं. मान्यताओं के मुताबिक, ग्रीस के लोग मदर्स डे पर स्यबेसे की पूजा करते हैं, क्योंकि स्यबेसे ग्रीक देवताओं की माता मानी जाती हैं. बहरहाल, इस मदर्स डे आप भी अपनी मां को स्पेशल फील कराएं और उन्हें खूब सारी खुशियां दें.