Happy Janmashtami 2022 HD Images: हिंदू धर्म में वैसे तो कई त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं और उनमे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव (Kanha Janmotsav) का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल जहां कई लोग 18 अगस्त तो कई लोग 19 अगस्त 2022 को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मना रहे हैं. कान्हा के जन्मोत्सव से जुड़ी प्रचलित मान्यता के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) ने श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के रूप में आठवां अवतार लिया था. इस दिन देश के तमाम कृष्ण मंदिरों और घरों में कान्हा के जन्मोत्सव को भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा जाकर दर्शन करते हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखकर विधि-विधान से कान्हा की पूजा करते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को श्रीकृष्ण के जन्म की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कान्हा के इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटोज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलेपपर्स को शेयर कर सकते हैं.
1- कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई
2- कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
3- कृष्ण जन्माष्टमी 2022
4- हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
5- शुभ कृष्ण जन्माष्टमी
अगर आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं तो आपको सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें, फिर पूजन स्थल पर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर कान्हा या बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित करें, फिर साज-श्रृंगार करके विधिपूर्वक उनका पूजन करें. रात में 12 बजे के बाद कान्हा का जन्मोत्सव मनाएं. आखिर में प्रसाद वितरित करें और भजन-कीर्तन करते हुए रात्रि जागरण करें. ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने से निसंतान दंपत्तियों को कान्हा जैसी संतान की प्राप्ति होती है.