Happy Holi In Advance 2023 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों में रंगों के त्योहार (Festival of Colors) होली (Holi) का विशेष महत्व बताया जाता है, इसलिए इस पर्व का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे-जैसे होली के दिन नजदीक आने लगते हैं, लोगों पर रंगों की खुमारी कई दिन पहले से ही छाने लगती है. रंगों वाली होली होलिका दहन के अगले दिन मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, होलिका दहन (Holika Dahan) हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की शाम को की जाती है और यह तिथि इस साल 07 मार्च को पड़ रही है और उसके अगले दिन यानी 8 मार्च को रंगों वाली होली मनाई जाएगी. होली के दिन लोग नाचते-गाते एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते हैं. गुझिया की मिठास और भांग की ठंडाई से इस पर्व का लुत्फ उठाया जाता है.
होली एक ऐसा पर्व है जिसके आगमन से पहले ही लोगों पर रंगों की खुमारी छाने लगती है और लोग एक-दूसरे को एडवांस में शुभकामनाएं देने के लिए बेकरार हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- लम्हा-लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी,
कुछ दिनों के बाद होली आ जाएगी,
अभी से ले लो होली की बधाई वरना,
फिर ये बधाई आम हो जाएगी.
हैप्पी होली इन एडवांस
2- प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
मुबारक हो आपको आने वाली होली.
हैप्पी होली इन एडवांस
3- कबीर जी ने कहा था,
कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब,
नेटवर्क डाउन हो जाएगा,
फिर विश करोगे कब, इसलिए...
हैप्पी होली इन एडवांस
4- हम आपके दिल में रहते है,
इसलिए आप की खबर रखते हैं,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस में हैप्पी होली कहते हैं.
हैप्पी होली इन एडवांस
5- आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
ऐसी एडवांस दुनिया में रहने वाले,
एक एडवांस बंदे की तरफ से,
आपको होली की हार्दिक शुभकामना.
हैप्पी होली इन एडवांस
गौरतलब है कि रंगों का त्योहार होली लोगों को प्रेम, समरसता, एकता और अपनत्व का संदेश देता है. यही वजह है कि इस दिन लोग अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को प्यार से रंग लगाते हैं और रंगों के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन हर कोई जमकर मौज-मस्ती करता है, भांग की ठंडाई पीकर बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस करके खुशी-खुशी इस त्योहार को मनाया जाता है.