Happy Holi In Advance 2019 Wishes: रंगों का त्योहार (Festival of Colors) एक ऐसा पर्व है जिसका इंतजार हर कोई बेसब्री से करता है और अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि 21 मार्च को देश भर में जमकर होली (Holi) खेली जाएगी. दरअसल, हर किसी के लिए होली का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन भांग पीने, लजीज पकवान खाने, रंगों की खुमारी के साथ नाचने-गाने और हुडदंग मचाने का मजा बेहद खास होता है. होली के दिन हर कोई एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देता है.
हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो होली के त्योहार को लेकर इतने ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं कि वो शुभकामनाएं (Wishes) देने के लिए होली के आने तक का इंतजार नहीं कर पाते हैं. अगर आपसे भी होली तक इंतजार नहीं हो रहा है तो आप इन शानदार मैसेज को WhatsApp Stickers, Quotes, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेजकर हैप्पी होली इन एडवांस कह सकते हैं.
1- आपके सारे दुख खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले आपको विश न कर दे,
इसलिए सोचा आज ही आपको हैप्पी होली बोल दूं.
Happy Holi In Advance 2019 यह भी पढ़ें: Holi 2019: क्यों मनाया जाता है रंगों का त्योहार होली, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प पौराणिक कथाएं
2- क्या भरोसा मोबाइल का,
बैटरी का, चार्जर का,
नेटवर्क का, बैलेंस का,
लाइफ का, टाइम का.
इसलिए Advance में होली की शुभकामनाएं…
Happy Holi In Advance 2019
3- ना जुबान से,
ना कार्ड से,
ना गिफ्ट से,
ना पोस्ट से,
ना ईमेल से,
होली मुबारक हो डायरेक्ट दिल से.
Happy Holi In Advance 2019
4- आप हमारे दिल में रहते हैं,
इसलिए हम आपकी खबर रखते हैं,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस में आपको हैप्पी होली कहते हैं.
Happy Holi In Advance 2019 यह भी पढ़ें: Holi 2019: जानिए बरसाना, मथुरा और वृंदावन में कब खेली जाएगी होली, ब्रज के इस मशहूर उत्सव को अब आप भी यहां देख सकते हैं लाइव
5- रंगों का त्योहार आया है,
ढेर सारी खुशियां संग लाया है,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं के साथ रंग एडवांस में भिजवाया है.
Happy Holi In Advance 2019
6- लम्हा-लम्हा जिंदगी गुजर जाएगी,
कुछ ही दिनों में होली आ जाएगी,
अभी से बधाइयां ले लो वरना,
फिर यह बधाई आम हो जाएगी.
Happy Holi In Advance 2019
7- आज की दुनिया बहुत एडवांस है,
ऐसी एडवांस दुनिया में रहने वाले,
एक एडवांस बंदे की तरफ से,
आपको होली की एडवांस में शुभकामनाएं.
Happy Holi In Advance 2019 यह भी पढ़ें: Holi 2019: 21 मार्च को मनाया जाएगा रंगों का त्योहार होली, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़े नियम
गौरतलब है कि होली सिर्फ एक-दूसरे को रंग लगाने का ही पर्व नहीं है, बल्कि यह प्रेम, समरसता, एकता की भावना, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है. अगर किसी से कोई गिला-शिकवा भी है तो उसे भुलाकर प्यार और दोस्ती के रंग में रंगने का सबसे बेहतरीन मौका है होली. इसलिए होली के चंद रोज पहले ही इन मैसेजेस को भेजें और हर किसी को दें इस पर्व की एडवांस में शुभकामनाएं.