Holi 2023 Messages in Hindi: होली (Holi) का त्योहार देशभर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. प्रेम, एकता, समरसता का संदेश देने वाले रंगों के इस पर्व की आज (08 मार्च 2023) देशभर में धूम मची है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले पर्वों में शुमार होली हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है और उससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) कहा जाता है और यह बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. इस पर्व का सालभर लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है और कई दिन पहले ही लोगों पर रंगों की खुमारी छाने लगती है. होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर, भांग की ठंडाई और गुझिया का लुत्फ उठाते हैं.
होली के दिन बॉलीवुड के होली गीतों पर डांस किया जाता है और सारे-गिले शिकवे भुलाकार लोग रंग-गुलाल से रंग जाते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान होता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी होली कह सकते हैं.
1- होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा,
पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो है असली रंग हमारी जिंदगी के,
जितना रंगों उतना गहरा होता ही जाएगा.
हैप्पी होली
2- ये रंगो का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है...
हैप्पी होली
3- यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है...
हैप्पी होली
4- एक दूसरे को जम के रंग लगाओ,
नाचो-गाओ और ठुमके लगाओ,
हंसो-हंसाओ और खुशी मनाओ,
गुजिया-मिठाई खाओ और खिलाओ...
हैप्पी होली
5- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली...
हैप्पी होली
गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी-अपनी स्थानीय परंपराओं व मान्यताओं के साथ होली का त्योहार मनाते हैं. इस दिन हर कोई रंग-बिरंगे रंगों में सराबोर नजर आता है. हालांकि इस पर्व के आगमन से पहले ही लोग सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेशों की तलाश में जुट जाते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं शुभकामना संदेशों का शानदार संग्रह, जिन्हें प्रिजयनों को भेजकर आप उन्हें होली की प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.