Happy Holi 2021: चेहरे और बालों से कैसे निकालें होली के जिद्दी रंग? आजमाएं ये आसान और कारगर उपाय (Watch Video)
हैप्पी होली 2021 (Photo Credits: File Image)

Tips to Remove Holi Colours: हैप्पी होली! (Happy Holi) जी हां, आज देशभर में होली (Holi) की धूम मची हुई है और हर कोई एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर रंगों का यह त्योहार (Festival of Colors) मना रहा है. हालांकि बाजार में ज्यादातर केमिकल युक्त होली के रंग बिकते हैं, इन रंगों से होली खेलना त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाता है. कई बार होली के ये रंग इतने जिद्दी होते हैं कि काफी कोशिशों के बाद भी बालों और त्वचा से होली के रंग नहीं उतरते हैं. वैसे तो होली खेलने का सबसे सुरक्षित और अच्छा विकल्प हर्बल व प्राकृतिक रंगों को माना जाता है, लेकिन अगर आप केमिकल युक्त रंगों से ही होली खेल रहे हैं तो उसे छुड़ाना आपके लिए किसी चुनौती से कम नहीं हो सकता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के रंगों को बालों और त्वचा से छुड़ाने का आसान व कारगर तरीका (Tips to Remove Holi Colors), जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

त्वचा से कैसे छुड़ाएं होली के रंग?

नारियल तेल

त्वचा से होली के रंगों को हटाने के लिए थकाऊ प्रक्रिया से बचने का सबसे आसान तरीका नारियल तेल है. जी हां, रंगों से होली खेलने से पहले बस अपने शरीर पर नारियल तेल लगाएं. इसके अलावा आप होली खेलने से पहले अपने हाथों, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर एक अच्छा मॉइश्चराइजर भी लगा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Holi 2021: होली पर भांग का सेवन करने से पहले इन 11 टिप्स को अच्छी तरह समझ लें, वरना होली का रंग भंग हो सकता है.

डार्क नेल पेंट

आप अपने नाखूनों को डार्क नेल कलर से पेंट कर सकते हैं. इससे होली खेलते समय आपके नाखूनों पर दाग नहीं लगेगा और जब आप होली खेल लेंगे तब आप नेल पेंट को हटा भी सकते हैं.

गुनगुना पानी

होली के जिद्दी रंगों को त्वचा से हटाने क लिए फर्स्ट स्टेप के तौर पर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं. उसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके धोएं.

फेस पैक

आप ओटमील फेस पैक के साथ DIY कर सकते हैं. नींबू के रस और शहद के दो बड़े चम्मच के साथ दलिया के तीन बड़े चम्मच को मिलाएं और पानी डालकर इसका मिश्रण तैयार कर लें. अब त्वचा के चारों और धीरे-धीरे फेस पैक अप्लाई करके त्वचा को मसाज करें, फिर इसे 40 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने या सामान्य पानी से धो लें.

बालों से कैसे छुड़ाएं होली के रंग?

नारियल तेल

बालों से रंगों को आसानी से हटाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि होली खेलने से पहले आप अपने बालों में नारियल का तेल लगा लें. दरअसल, तेल बालों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाता है, जिससे होली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने में आसानी होती है.

अंडे की जर्दी या दही

होली खेलने के बाद तुरंत अपने बालों को शैंपू करने से बचें. इससे पहले आप अपने बालों पर अंडे की जर्दी या दही लगा सकते हैं. कुछ समय तक ऐसे ही रहने दें, फिर अपने बालों को शैंपू करें. इससे रंगों को छुड़ाने में आसानी होगी और बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा. यह भी पढ़ें: Holi 2021 Eco-Friendly Colours: त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं केमिकल युक्त कलर्स, होली के लिए घर पर ऐसे बनाए प्राकृतिक रंग (Watch DIY Videos)

शैंपू

होली खेलने के बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं. हालांकि शैंपू करते समय उसे अपने गीले बालों पर आराम से लगाएं और बालों को धोने के बाद उस पर कंडीशनर और एक अच्छा सीरम लगाना न भूलें.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि इस लेख में बताए गए आसान और कारगर तरीकों को आजमाकर आप अपने त्वचा और बालों से होली के जिद्दी रंगों को छुड़ा सकते हैं. बस ध्यान दें कि पावडर वाले रंगों को निकालने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें.