Holi 2021: होली पर भांग का सेवन करने से पहले इन 11 टिप्स को अच्छी तरह समझ लें, वरना होली का रंग भंग हो सकता है.
होली 2021 (Photo Credits: Pixabay)

होली 2021 : सर्वप्रथम तो होली पर भांग नहीं लेना ही समझदारी है, लेकिन बहुत से लोग होली के दिन भांग का सेवन किसी न किसी रूप में अवश्य करते हैं. ऐसे लोगों के लिए भांग के बिना होली के रंग की कल्पना ही बेमानी होती है. बनारस एवं इलाहाबाद (Banaras and Allahabad) में तो इन दिनों भांग की खूब बिक्री होती है. बनारस में होली के दिन हर कवि सम्मेलनों में कवि बिना भांग की कविता ही नहीं पढ़ पाते.  हांलाकि भांग ना होली की परंपरा है और ना ही रीति-रिवाज में शामिल है. चूंकि होली मस्ती और उमंग का पर्व है, इसलिए बहुत सारे लोग होली खेलने से पूर्व विभिन्न तरीकों से भांग का सेवन जरूर करते हैं. कोई भांग की मिठाई खाता है तो कोई खाली भांग की गोली खाता है. लेकिन भांग मिली ठंडाई होली के विशेष चलन में शुमार है. लोग ड्राय फ्रूट, ठंडाई का मसाला, गुलाब की पंखुड़ियों और भंग को पीसकर केसर युक्त दूध में मिलाकर पीते हैं और जब भंग अपना रंग जमाने लगता है, तब उन पर होली का सुरूर छाना शुरु होता है. आमतौर पर होली के दिन भंग मिली ठंडाई का इस्तेमाल संयुक्त परिवार में बहुतायत होता है. बहुत सारी बड़ी सोसायटियों में भी ठंडाई पी-पिलाई जाती है. लेकिन भांग की मस्ती में अकसर रंग में भंग भी हो जाता है. इसलिए अगर आप होली पर किसी भी रूप में भंग का सेवन करने की सोच रहे हैं, तो निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें तभी होली का सच्चा आनंद उठा सकेंगे. आइये जानें भंग पीने से पहले किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. 

* भांग खरीदते समय सरकार द्वारा रजिस्टर्ड दुकान से ही भांग खरीदें, क्योंकि नकली भांग आपके जीवन को भी संकट में डाल सकता है.

* अगर भांग की ठंडाई बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि पांच लीटर ठंडाई में 10 ग्राम से ज्यादा भांग नहीं डालें.

* ठंडाई बनाते समय प्रचुर मात्रा में दूध के साथ ड्राय फ्रूट, गुलाब की पंखुड़ियां पिस कर अवश्य मिलायें.

* भांग अथवा भांग मिली ठंडाई पीने से पूर्व कुछ सॉलिड भोजन अवश्य कर लेना चाहिए, खाली पेट भांग लेने से आप खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते. परिणामस्वरूप आपकी होली की मस्ती भांग के नशे में डूब जाती है. 

* अकसर युवा लोग भांग के बाद बीयर अथवा शराब भी पी लेते हैं. इसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है. आप न भांग का मजा ले पाते हैं और ना ही होली की.

* नकली भांग के सेवन से अकसर लोग पागल हो जाते हैं. लिहाजा देखभाल करके अथवा भांग की जानकारी रखने वाले के सहयोग से ही भांग खरीदें.

* भांग के नशे में आप बहुत ज्यादा सुरूर में रहते हैं, आपकी चेतना सामान्य नहीं होती ना ही हाथ पैरों पर बहुत ज्यादा कंट्रोल रहता है, इसलिए भांग मिली ठंडाई पीने के बाद ड्राइविंग करने की गलती नहीं करें. आप दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं. यह भी पढ़ें : Holi 2021: भारत में इन जगहों पर लोग नहीं खेलते हैं होली, इसके पीछे के रहस्य को जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

* भांग युक्त ठंडाई पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. होठ सूखने लगते हैं, इसलिए बीच-बीच में पानी अथवा भांग रहित ठंडाई जरूर पीते रहिये.

* अगर भांग का नशा ज्यादा चढ़ गया है तो उसे कम करने के लिए आम का अचार या नींबू चाटें अथवा संतरे का रस पीयें.

* अगर आप गर्भवती हैं तो भांग का सेवन किसी भी रूप में न करें, यह आपके और आपके बच्चे के लिए घातक हो सकता है.

* भांग के नशे से दिल की धड़कनें अथवा ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, इसलिए दिल के मरीज इसका सेवन कत्तई नहीं करें.