Happy Easter 2024 Messages: हैप्पी ईस्टर! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

Happy Easter 2024 Messages in Hindi: ईस्टर संडे (Easter Sunday) को दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. गुड फ्राइडे (Good Friday) के तीन दिन बाद इस उत्सव को ईसाई समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सूली पर चढ़ाए जाने के तीन दिन बाद मृत्यु पर विजय प्राप्त करते हुए प्रभु यीशु (Jesus Christ) पुनर्जीवित हो गए थे, इसलिए इस घटना को ईस्टर संडे के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ईस्टर संडे 31 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है, जिसे न सिर्फ प्रभु यीशु के पुनरुत्थान का प्रतीक माना जाता है, बल्कि यह ईसाइयों के लिए नए जीवन का प्रतीक भी है. इसके साथ ही इसे पाप और मृत्यु पर विजय के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है, इसलिए इस दिन ईसाई धर्म के लोग चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने का जश्न मनाते हैं.

ईस्टर संडे का जश्न मनाने के लिए अंडों को सजाया जाता है, जो एक लोकप्रिय परंपरा है. इन अंडों को नए जीवन का प्रतीक माना जाता है. चर्च में जाकर विशेष प्रार्थनाएं करने के साथ ही लोग अपने दोस्तों-परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस उत्सव को खुशी-खुशी सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को शेयर कर दोस्तों-रिश्तेदारों से हैप्पी ईस्टर कह सकते हैं.

1- हे प्रभु आ गए तुम वापस पास हमारे,

तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे,

जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने,

चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे.

हैप्पी ईस्टर

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार,

विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म,

ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है,

आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!

हैप्पी ईस्टर

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- ईस्टर कहता है कि भले आप सच्चाई को कब्र में दफना दें,

लेकिन वो वहां ज्यादा दिन नहीं टिकेगी.

हैप्पी ईस्टर

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं,

जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,

क्‍या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,

उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं...

हैप्पी ईस्टर

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- वादा है खुदा का यह ईस्‍टर,

रहे हर इंसान खुश होकर,

आंखों में सपने चलते रहें,

लाइफ में हैप्‍पी हर कोई रहे.

हैप्पी ईस्टर

ईस्टर संडे 2024 (Photo Credits: File Image)

बाइबल के अनुसार, प्रभु यीशु को शुक्रवार के दिन क्रॉस यानी सूली पर चढ़ाया गया था और रविवार को वे पुनर्जीवित हो गए थे. पुनर्जन्म की इस घटना को ही ईस्टर के रूप में मनाया जाता है. हालांकि ईस्टर के पर्व को 40 दिनों तक मनाने की परंपरा निभाई जाती है. कहा जाता है कि पुनर्जीवित होने के बाद ईसा मसीह 40 दिनों तक धरती पर रहे और अपने शिष्यों को प्रेम व करुणा की शिक्षा दी. इसके बाद 40वें दिन वे स्वर्ग चले गए. इसके साथ ही कुछ जगहों पर ईस्टर को 50 दिनों तक सेलिब्रेट किया जाता है, क्योंकि इसमें 40 दिनों के अलावा पेंटेकोस्ट का 10 दिन का पर्व भी शामिल है, जो पवित्र आत्मा के पुन: आगमन का जश्न मनाता है.