Happy Diwali 2020 Greetings in Hindi: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (14 नवंबर 2020) पूरे देश में रोशनी का पर्व दिवाली (Diwali) मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi) यानी छोटी दिवाली (Choti Diwali) मनाई जाती है, जबकि कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली (Deepawali) मनाई जाती है, लेकिन इस साल तिथियों में हेरफेर के चलते एक ही दिन छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली मनाई जा रही है. मान्यता है कि दिवाली के दिन ही भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ 14 साल के वनवास को पूरा करके अयोध्या लौटे थे, तब उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन कर दिया था, तब से दिवाली मनाने की यह परंपरा शुरु हुई है. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा का विधान है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है.
हालांकि दीपावली के अवसर पर हर साल लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ इस पर्व को मनाते थे, लेकिन इस साल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में रहकर इस उत्सव को मना रहे हैं. ऐसे में आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों को इन प्यारे ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी दिवाली कह सकते हैं.
1- आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन-दौलत मिले लक्ष्मी से,
और प्यार मिले सब से.
दिवाली पर यही दुआ है दिल से...
हैप्पी दिवाली
2- दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें.
हैप्पी दिवाली
3- जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ आपको शुभ दीपावली.
हैप्पी दिवाली
4- लक्ष्मी की कृपा हो इतनी कि,
सब जगह आपका नाम हो,
दिन रात व्यापार बढ़े आपका,
इतना अधिक काम हो,
घर और समाज में आप बनें सरताज,
दिवाली पर यही है हमारे दिल का अरमान.
हैप्पी दिवाली
5- दीपक की रोशनी,
मिठाईयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान्य की बरसात,
हर पल हर दिन आपके लिए लाए,
दीपावली का यह त्योहार.
हैप्पी दिवाली
गौरतलब है कि दिवाली को अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली पर लोग अपने घरों को दीयो की रोशनी से रोशन करते हैं, घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. आतिशबाजी करके दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. आप सभी के लिए यह दिवाली सुख-समृद्धि और शांति लेकर आए. इसी उम्मीद के साथ आप सभी को हैप्पी दिवाली.