Happy Daughter's Day 2020 Wishes: बेटियों को समर्पित है बेटी दिवस, इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, Wallpapers के जरिए कहें हैप्पी डॉटर्स डे
नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Daughter's Day 2020 Wishes In Hindi: बेटियां (Daughter's) घर की रौनक होती हैं, उनकी मौजूदगी से घर में चहल-पहल बनी रहती है. बेटियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए तो यह कहावत काफी मशहूर है कि जिस घर में बेटी नहीं होती, उस घर में लक्ष्मी वास नहीं करती. बेटियां धरती पर ईश्वर का वरदान हैं, जो मां की जान और पिता की लाड़ली होती हैं. बेटियों के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter's Day) मनाया जाता है, जिसके अनुसार आज (27 सितंबर) बेटी दिवस मनाया जा रहा है. मदर्स डे, फादर्स डे, चिल्ड्रेन्स डे, ब्रदर्स डे और सिस्टर्स डे की तरह डॉटर्स डे (Daughter's Day) को भी जोश व उत्साह के साथ मनाया जाता है.

राष्ट्रीय बेटी दिवस बेटियों के नाम समर्पित है, इसलिए इस दिन अपनी बेटियों को खास होने का अहसास दिलाएं. तोहफे, सरप्राइज की मदद से बेटियों को बताएं कि वो आपके जीवन में कितनी अहमियत रखती हैं. इसके साथ ही बेटियों को समर्पित बेटी दिवस पर इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेज, वॉलपेपर्स के जरिए उन्हें हैप्पी डॉटर्स डे (Happy Daughter's Day) कहें.

1- लक्ष्मी का रूप हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

शक्ति का प्रतीक हैं बेटियां,

धरती पर वरदान हैं बेटियां.

हैप्पी डॉटर्स डे

नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Daughter's Day 2020 Messages & Images: बेटी दिवस के खास मौके पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Wishes, HD Wallpapers के जरिए बेटियों को दें प्यार भरी शुभकामनाएं

2- खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रोशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

हैप्पी डॉटर्स डे

नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है,

कि वह आपकी गोद में न समाए,

लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती,

कि आपके दिल में न समा सके.

हैप्पी डॉटर्स डे

नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- जिनके घरों में बेटियां होती हैं,

उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है.

हैप्पी डॉटर्स डे

नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: National Daughter's Day 2020: राष्ट्रीय बेटी दिवस कब है? जानें देश की बेटियों को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

5- देवी का रूप हैं बेटियां,

देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें,

वो चिराग हैं बेटियां.

हैप्पी डॉटर्स डे

नेशनल डॉटर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि भारत में बेटी दिवस सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेटियों के प्रति और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में भी बेटियों को जन्म से पहले कोख में मारने का सिलसिला पूरी तरह से थमा नहीं है. आज भी न जाने कितनी ही बेटियां घेरलू हिंसा, अशिक्षा, दुष्कर्म, बाल विवाह जैसी कई कुरीतियों का शिकार हो रही हैं, जिस पर लगाम लगाना आवश्यक है.