Daughter's Day 2020 Messages in Hindi: भारत की बेटियों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार (September's Fourth Sunday) को राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter's Day) मनाया जाता है. इस साल भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस का यह उत्सव 27 सितंबर 2020 (रविवार) को मनाया जा रहा है. माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी को स्पेशल फील कराने के लिए साल में एक दिन उनके लिए जिस तरह से निर्धारित किया गया है, उसी तरह से बेटियों के लिए भी साल का एक दिन समर्पित है. दरअसल, देश की बेटियां (Daughter's) आज हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और सफलता के नए आयाम को छू रही हैं, बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में आज भी बेटियों को बोझ समझा जाता है. ऐसे में बेटियों को सराहना करने, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जाता है.
राष्ट्रीय बेटी दिवस पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए सरप्राइज प्लान किए जाते हैं. माता-पिता खास उपहार देकर अपनी बेटियों को खास होने का एहसास दिलाते हैं, लेकिन शुभकामना संदेशों के माध्यम से भी बेटी के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया जा सकता है. आप इस खास मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ विशेज, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए बेटियों को प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,
बेटियां भी घर में उजाला करती हैं
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
2- एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
यह सच है कि मेहमान है बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान है बेटी.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
3- मां के दिल का टुकड़ा,
और पापा की परी होती हैं बेटियां.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
4- मेरा बेटा तब तक मेरा बेटा है,
जब तक उसे पत्नी नहीं मिल जाती,
लेकिन मेरी बेटी तब तक मेरी बेटी है,
जब तक मेरी जिंदगी खत्म नहीं हो जाती.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
5- कहते हैं बेटे भाग्य से होते हैं,
लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं.
बेटी दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि कुछ देशों की सरकारों ने समानता के अधिकार को प्रोत्साहित करने की पहल करते हुए बेटी दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किए जाने वाले त्योहारों में जोड़ने का फैसला किया. हालांकि दुनिया के अलग-अलग देशों में विभिन्न तारीखों पर बेटी दिवस मनाया जाता है, जबकि भारत में सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटियों के सम्मान में यह उत्सव मनाया जाता है.