Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
Happy Choti Diwali 2024 Messages: छोटी दिवाली (Choti Diwali) 2024, जिसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) या रूप चौदस (Roop Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है, गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024 को मनाई जाएगी. यह दिन पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और भव्य दिवाली (लक्ष्मी पूजा) से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्योंकि यह भगवान कृष्ण की राक्षस नरकासुर पर विजय का स्मरण कराता है, जिससे हज़ारों बंदी महिलाओं को मुक्ति मिली थी. छोटी दिवाली 2024 या नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. शुभ चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01:15 बजे शुरू होगी और 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03:52 बजे समाप्त होगी.
छोटी दिवाली का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत ज़्यादा है, ख़ास तौर पर हिंदू परिवारों में ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले अभ्यंग स्नान (पवित्र स्नान) करने से व्यक्ति अपने पापों से शुद्ध हो सकता है और समृद्धि प्राप्त कर सकता है. इस अनुष्ठान स्नान के बाद भगवान कृष्ण को प्रसाद चढ़ाया जाता है, जो बुराई की हार का प्रतीक है. देशभर में छोटी दिवाली के पर्व को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही हर कोई इस पर्व की खुशियां एक-दूसरे के साथ भी बांटता है. आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, इमेजेस, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए सबको हैप्पी छोटी दिवाली कहकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दीपक के प्रकाश की तरह,
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो,
इस छोटी दिवाली के अवसर पर,
बस यही कामना है हमारी.
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
2- दीप जगमगाएं,
खुशियां झिलमिलाएं,
इस दिवाली के त्योहार पर,
लक्ष्मी जी आपके घर आएं...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
3- पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
4- सुख-संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कभी दुःख न आए...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
5- पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आ. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, क्योंकि यह भगवान कृष्ण की राक्षस नरकासुर पर विजय का स्मरण कराता है, जिससे हज़ारों बंदी महिलाओं को मुक्ति मिली थी. छोटी दिवाली 2024 या नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. शुभ चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर 2024 को दोपहर 01:15 बजे शुरू होगी और 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03:52 बजे समाप्त होगी.
छोटी दिवाली का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत ज़्यादा है, ख़ास तौर पर हिंदू परिवारों में ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले अभ्यंग स्नान (पवित्र स्नान) करने से व्यक्ति अपने पापों से शुद्ध हो सकता है और समृद्धि प्राप्त कर सकता है. इस अनुष्ठान स्नान के बाद भगवान कृष्ण को प्रसाद चढ़ाया जाता है, जो बुराई की हार का प्रतीक है. देशभर में छोटी दिवाली के पर्व को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ मनाते हैं. इसके साथ ही हर कोई इस पर्व की खुशियां एक-दूसरे के साथ भी बांटता है. आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, इमेजेस, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए सबको हैप्पी छोटी दिवाली कहकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दीपक के प्रकाश की तरह,
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो,
इस छोटी दिवाली के अवसर पर,
बस यही कामना है हमारी.
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
2- दीप जगमगाएं,
खुशियां झिलमिलाएं,
इस दिवाली के त्योहार पर,
लक्ष्मी जी आपके घर आएं...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
3- पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
4- सुख-संपदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कभी दुःख न आए...
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
5- पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
छोटी दिवाली पर है यही मनोकामना.
हैप्पी छोटी दिवाली
Choti Diwali 2024 (Photo Credits: File Image)
भारत के कई हिस्सों में महिलाएं रूप चौदस भी मनाती हैं. तेल और उबटन (हर्बल पेस्ट) लगाने जैसी रस्में दिवाली से पहले आंतरिक और बाहरी सफाई का प्रतीक हैं. नरक चतुर्दशी की शाम को अंधकार और बुरी शक्तियों को दूर भगाने के लिए दीये जलाए जाते हैं.