Happy Chaitra Navratri 2019 Wishes: इन शानदार Quotes, Messages और Images के जरिए अपने दोस्तों व प्रियजनों को दें चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2019 (File Image)

Happy Chaitra Navratri 2019 Wishes:  हिंदू धर्म में कई त्योहार (Festival) मनाए जाते हैं, जिनमें से एक है मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति और आराधना का पर्व नवरात्रि. जी हां नवरात्रि का पावन पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. पहली नवरात्रि चैत्र (Chaitra Navratri) माह में और दूसरी अश्विन माह में मनाई जाती है. हालांकि शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन मुख्य तौर पर साल में दो ही नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाती है. बता दें कि आषाढ़ और माघ महीने की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. चैत्र नवरात्रि का पर्व 6 अप्रैल से शुरु हो रहा है और इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी.

शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नव वर्ष की भी शुरुआत होती है. ऐसे में आप इस पर्व की किसी को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ शानदार भक्तिमय Quotes, Messages और Images जिन्हें आप WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों और प्रियजनों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- क्या है पापी क्या है घमंडी,

मां के दर पर शीश झुकाते हैं सभी,

मिलता है चैन मैया दर पर तेरे,

झोली मुरादों की भरकर जाते हैं सभी,

हैप्पी नवरात्रि

(File Image)

2- मां भरती हैं झोली खाली,

मां अंबे वैष्णो वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा मिटाने वाली,

मां के सभी भक्तो को...

नवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2019: माता सती के 4 अज्ञात शक्तिपीठ, जिनको लेकर आज भी रहस्य है बरकरार

(File Image)

3- मां की आराधना का पर्व है,

मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,

बिगड़े काम बनाने का पर्व है,

भक्ति का दीप दिल में जलाने का पर्व हैं

शुभ नवरात्रि.

(File Image)

4- माता आई हैं, खुशियों के भंडार लाई हैं,

सच्चे दिल से मांग कर तो देखो,

मां की तरफ से कभी ना नहीं होगी,

प्रेम से बोलो जय माता दी.

हैप्पी नवरात्रि.

(File Image)

5- आया है मां दुर्गा का त्योहार,

मां आप और आपके परिवार पर...

सदा अपनी कृपा बनाए रखें,

नवरात्रि के पावन पर्व पर यही दुआ है हमारी.

नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई.

(File Image)

6- नव दीप जले,

नव फूल खिले,

रोज मां का आशीर्वाद मिले,

इस नवरात्रि आपको वो सब मिले...

जो आपका दिल चाहे.

हैप्पी नवरात्रि

(File Image)

7- हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख, माता हमारे घर आ गई.

नवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन करनी चाहिए किस शक्ति की पूजा

(File Image)

गौरतलब है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की जाएगी. इस दौरान हर किसी पर मां भगवती की भक्ति का रंग चढ़ा होता है और मां भी अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी समस्त मनोकामनाएं पूरी करती हैं.