Happy April Fools Day 2021 Wishes in Hindi: हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे ( April Fools Day) मनाया जाता है. यह साल का एक ऐसा दिन है जब लोग बिना झिझक अपने दोस्तों और प्रियजनों से मस्ती-मजाक कर सकते हैं. खासकर यूरोपीय देशों (European Countries) में इस दिवस को जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ मजाक और प्रैंक (Pranks) करते हैं. इसके साथ ही उनकी खिंचाई करके भी इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. भले ही अप्रैल फूल डे मनाने की इस परंपरा की शुरुआत यूरोप से हुई थी, लेकिन ऐशियाई देशों में भी इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. लोग अपने साथियों और दोस्तों के साथ हल्का-फुल्का मजाक करते हुए उनसे प्रैंक करने और उन्हें बेवकूफ (Fool) बनाने का खेल खेलते हैं.
अप्रैल फूल दिवस पर लोग मिलकर एक-दूसरे को मूर्ख बनाने का प्रयास करते हैं. इसके साथ ही इस दिवस को लोग एक-दूसरे को शायरी, कोट्स या फनी मैसेजेस भेजकर भी सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी अपने किसी खास को अप्रैल फूल बनाने की योजना बना रहे हैं तो आप इन विशेज, मजेदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और कोट्स को भेजकर उन्हें हैप्पी अप्रैल फूल डे कह सकते हैं.
1- हकीकत समझो या अफसाना,
अपना समझो या बेगाना,
बीत चुका आपका जमाना,
शायद पड़े आपको जाना,
इसलिए फर्ज था अपको बताना कि,
1 अप्रैल आ रही है तैयार हो जाओ,
क्योंकि आपको है उल्लू बनाना.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
2- जब तुम आईने के पास जाती हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब तुम आईने से दूर जाती हो,
तो आईना कहता है अप्रैल फूल-अप्रैल फूल.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
3- एक पागल था…
बिल्कुल पागल था…
एकदम पागल था…
पागलों का पागल था…
लेकिन घबराओ नहीं…
आपके सामने कुछ भी नहीं था.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
यह भी पढ़ें: April Fools' Day 2021: अप्रैल फूल दिवस! इससे जुड़ी इन अलग-अलग किंवदंतियों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे हंसी से लोटपोट
4- मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू... फूल?
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
5- इस कदर हम आपको चाहते हैं कि,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख बनाने के इस खास दिन को कुछ स्थानों पर ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दुनिया भर में लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. अधिकांश लोग अपने दोस्तों, अध्यापकों, सहकर्मियों, पड़ोसियों और करीबियों के साथ हल्के-फुल्के मजाक करते हैं और इस दिन को खुशी-खुशी मनाने का प्रयास करते हैं.