Happy Akshaya Tritiya 2020 Greetings: इन आकर्षक हिंदी GIF Wishes, HD Wallpapers, Facebook Messages, WhatsApp Status, Images को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी अक्षय तृतीया
इस साल भले ही अक्षय तृतीया का पर्व कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच मनाया जा रहा हो, लेकिन आप अपने परिवार के साथ घर में रहकर भी अक्षय तृतीया के पर्व को हर्षोल्लास से मना सकते हैं. इसके साथ ही अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए इन आकर्षक जीआईएफ विशेज, एचडी वॉलपेपर्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस और मनमोहक इमेजेस को भेजकर अपनों से हैप्पी अक्षय तृतीया कह सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2020 Greetings In Hindi: हिंदू धर्म में वैसे तो साल भर में कई पर्व मनाए जाते हैं, लेकिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के त्योहार का अलग ही महत्व बताया जाता है. हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया को बेहद शुभ और सौभाग्यशाली माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल को मनाया जा रहा है, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते इसकी रौनक फीकी नजर आ रही है. लोग अपने घरों में परिवार वालों के साथ मिलकर अक्षय तृतीया का त्योहार बेहद सादगी से मना रहे हैं. इस दिन पूजा-पाठ, जप, दान, स्नान और सोना खरीदना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन कमाया गया पुण्य अक्षय होता है यानी इस दिन किए गए शुभ कर्मों का फल कभी समाप्त नहीं होता है.
इस साल भले ही अक्षय तृतीया का पर्व कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच मनाया जा रहा हो, लेकिन आप अपने परिवार के साथ घर में रहकर भी अक्षय तृतीया के पर्व को हर्षोल्लास से मना सकते हैं. इसके साथ ही अपने प्रियजनों को सोशल मीडिया के जरिए इन आकर्षक जीआईएफ विशेज, एचडी वॉलपेपर्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस और मनमोहक इमेजेस को भेजकर अपनों से हैप्पी अक्षय तृतीया कह सकते हैं.
1- हैप्पी अक्षय तृतीया
2- शुभ अक्षय तृतीया
3- अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
4- अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
5- अक्षय तृतीया मुबारक
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती भी मनाई जाती है. कहा जाता है कि इस दिन सतयुग और त्रेतायुग का भी प्रारंभ हुआ था. अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त के ही शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, जमीन, भूमि, आभूषण और वाहनों की खरीददारी की जा सकती है. इतना ही नहीं इस दिन किसी नए या शुभ कार्य की शुरुआत करने पर उसमें व्यक्ति का सफलता जरूर मिलती है.