Guru Nanak Jayanti 2025 Inspirational Quotes: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, जिसे ‘गुरु नानक गुरुपुरब’ अथवा ‘प्रकाश पर्व’ के नाम से भी जानते हैं. यह पर्व सिख धर्म के प्रथम गुरु औऱ संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्म एवं उनके द्वारा दिये संदेशों, सत्य, सेवा, समानता और सजग जीवन के सिद्धांतों की स्मृति में मनाया जाता है. इस अवसर पर गुरुद्वारों को सजाया जाता है, भजन-कीर्तन, प्रभात फेरी, नगर कीर्तन आदि के आयोजन होते हैं. अंत में गुरुद्वारों में लंगर (हर समुदाय के लिए मुफ्त भोजन) खिलाया जाता है. सिख समुदाय इस अवसर को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाते हैं. इस वर्ष 5 नवंबर 2025, को गुरुनानक जयंती मनाई जाएगी. यहां गुरुनानक देव जी की शिक्षा संबंधित कुछ प्रेरक कोट्स दिये गये हैं. आइये इस पवित्र पर्व पर अपने मित्र-परिजनों को गुरु नानक जी के ये कोट्स भेजकर उनके उपदेशों को जन-जन तक पहुंचा कर मानव सेवा के भागीदार बनें.
गुरु नानक देव जी के प्रेरक कोट्स
* ‘एक ओंकार सतनाम’, अर्थात ईश्वर एक है, उसका नाम ही सत्य है. वह सर्वव्यापी और सर्वशक्तिमान है.

* ‘नाम जपो, किरत करो, वंड चक्को’, अर्थात ईश्वर का स्मरण करो, ईमानदारी से कर्म करो और जो भी मिले उसे दूसरों से बांटो.

* ‘ना कोई हिंदू, ना कोई मुसलमान, सब इंसान हैं.’ धर्म के भेद नहीं, मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है.

* ‘जिसके अंदर सच्चाई और प्रेम है, वही वास्तव में ईश्वर के निकट है.’

* ‘जब तुम दूसरों की भलाई के लिए काम करते हो, तभी तुम्हारा जीवन सार्थक होता है.’

* ‘ईश्वर की कृपा बिना कोई भी कुछ नहीं पा सकता; इसलिए विनम्र रहो.’

* ‘सच्चा सौदा वही है, जिसमें दूसरों का भला हो.’












QuickLY