Gujarat Day 2024 Wishes in Hindi: अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजादी के समय तक महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) बॉम्बे प्रेसीडेंसी (Bombay Presidency) का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन आजादी के कुछ समय बाद से भाषा के आधार पर अलग-अलग राज्यों के गठन की मांग जोर पकड़ने लगी. भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत कई राज्यों का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत कन्नड़ भाषियों को कर्नाटक, तेलुगु भाषियों को आंध्र प्रदेश, मलयालम भाषियों को केरल और तमिल भाषियों को तमिलनाडु राज्य मिला, लेकिन मराठी और गुजराती भाषियों को भाषा के आधार पर अलग राज्य नहीं मिला, जिसके चलते कई आंदोलन हुए. कई आंदोलनों के बाद आखिरकार 1 मई 1960 को भाषा के आधार पर बॉम्बे प्रेसीडेंसी को विभाजित कर दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात की स्थापना की गई, इसलिए हर साल गुजरात और महाराष्ट्र में 1 मई को राज्य स्थापना दिवस (State Formation Day) के जश्न को धूमधाम से मनाया जाता है.
गुजरात अपने राज्य स्थापना दिवस को बहुत धूमधाम से मनाता है. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए राज्य में भव्य परेड, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि लोगों को राज्य की संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया जा सके. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए अपनों से हैप्पी गुजरात दिवस कह सकते हैं.