Winter Season 2021 Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Google) कई खास मौकों को एनिमेटेड डूडल के जरिए सेलिब्रेट करता है. आज गूगल शीतकालीन संक्रांति (Winter Solstice) मना रहा है और इस खास अवसर पर गूगल ने शीत ऋतु 2021 (Winter Season) को एक खास एनिमेटेड डूडल (Animated Doodle) समर्पित किया है. दरअसल, 21 दिसंबर शीतकालीन संक्रांति का प्रतीक है, जिसे दिसंबर संक्रांति (December solstice), हिमल संक्रांति (Hiemal Solstice) या हाइबरनल संक्रांति (Hibernal Solstice) के रूप में भी जाना जाता है. यह घटना तब होती है, जब पृथ्वी का एक ध्रुव अपनी अधिकतम दूरी पर सूर्य से दूर झुका होता है. जाहिर तौर पर यह साल की सबसे लंबी रात के साथ, सूर्य से दूर होने के कारण दिन के उजाले की सबसे छोटी अवधि का कारण बनता है.
इस दिन को हर साल 21 या 22 दिसंबर को ज्यादातर ब्रिटेन, अमेरिका, भारत, रूस, चीन और कनाडा जैसे देशों में शीतकालीन संक्रांति के तौर पर मनाया जाता है. शीतकालीन संक्रांति का सटीक क्षण तब होता है, जब पृथ्वी का उत्तरी ध्रुव सूर्य से सीधे दूर होता है और सूर्य सीधे करीब 23.4 डिग्री दक्षिण में भारतीय समयानुसार करीब रात के 9.28 बजे मकर रेखा पर होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार शीतकालीन संक्रांति पर सूर्योदय सुबह 7.10 बजे और सूर्यास्त शाम 5.29 बजे होगा. यह भी पढ़ें: Otto Wichterle's 108th Birthday Google Doodle: ओटो विख्तर्ले की 108वीं जयंती पर गूगल ने ख़ास डूडल बनाकर किया याद
शीतकालीन संक्रांति को सूर्य के जन्म के तौर पर चिह्नित करने के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि आज के बाद से दिन लंबे होने लगते हैं, जबकि रातें छोटी होने लगेंगी. दिसंबर संक्रांति के लिए यह उत्तरी गोलार्ध (northern hemisphere) है जो सूर्य से दूर है, जबकि दक्षिण गोलार्ध (southern hemisphere) में यह खगोलीय गर्मी (astronomical summer) की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार मनाते हैं.