Gangaur 2023 Wishes: गणगौर तीज की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए सखी-सहेलियों को दें शुभकामनाएं
गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

Gangaur Teej 2023 Wishes in Hindi: सुहागन महिलाएं (Married Women) अपने पतियों की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से साल भर में कई व्रत करती हैं, जिनमें चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन किए जाने वाले व्रत को गणगौर तीज (Gangaur Teej) के नाम से जाना जाता है. वैसे तो गणगौर तीज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है, लेकिन इसकी शुरुआत चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से ही हो जाती है. इस तरह से इस पर्व को करीब 16 दिन तक मनाए जाने के बाद चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर तीज व्रत (Gangaur Teej Vrat) किया जाता है. इस साल 24 मार्च 2023 को यह त्योहार मनाया जा रहा है. खासकर, राजस्थान (Rajasthan) में इसे बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना से यह व्रत करती हैं.

गणगौर तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती ने सभी प्राणियों को सौभाग्य का वरदान दिया था, इसलिए इस दिन सुहागन महिलाएं मिट्टी से गणगौर बनाती हैं और फिर उनकी विधि-विधान से पूजा करती हैं. इसके साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप भी इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए सखी-सहेलियों को शुभकामनाएं दे सकती हैं.

1- व्रत गणगौर का है बहुत ही मधुर प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछियां पैरों में हो, माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.

गणगौर की शुभकामनाएं

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

2- करें पूजा-अर्चना शिव की जीवन भर,

होंगे आपके जीवन से सारे संकट दूर,

गणगौर का त्योहार मुबारक हो आपको,

शिव-पार्वती की कृपा सदा रहे आप पर.

गणगौर की शुभकामनाएं

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

3- गणगौर है उमंगों का त्योहार,

फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार,

दिल से आप सब को हो मुबारक,

प्यारा ये गणगौर का त्योहार.

गणगौर की शुभकामनाएं

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

4- एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से.

चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी,

और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से.

गणगौर की शुभकामनाएं

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

5- गणगौर पूजा जोड़ा है शिव-गौरा का,

प्रेम उत्साह और उमंग की भावना का,

जो भी महिला रखती है व्रत इस दिन

उसे मिलता है पति भोले शिव शंकर जैसा.

गणगौर की शुभकामनाएं

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, माता गौरा जी यानी माता पार्वती होली के दूसरे दिन अपने पीहर आती हैं और आठ दिनों के बाद ईसर जी यानी भगवान शिव उन्हें लेने के लिए आते हैं, इसलिए इस त्योहार की शुरुआत चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से होती है, जबकि समापन चैत्र शुक्ल तृतीया को होती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव-माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने पर अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.