मुंबई: बस कुछ दिनों बाद भगवान श्री गणेश का आगमन होनेवाला है. इससे पहले ही देशभर में गणेशोत्सव की धूम दिखाई दें रही है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्य है कि इस दौरान गणपति बप्पा स्वर्ग छोड़कर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर वास करते हैं. गणेश जी के आगमन के बाद उनकी विधिवत पूजा करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. इसलिए मनचाहा वरदान पाने के लिए आपकों यह पांच चीजें जरुर करनी चाहिए.
- घर में गणेशजी की मूर्ति रखीं है तो हर दिन कम से कम तीन दूर्वा याद से चढ़ाएं. ऐसा करनेवाले भक्तों पर गणेश जी विशेष कृपा बरसाते हैं.
- बप्पा को प्रसन्न रखने के लिए लाल रंग के सिंदूर से हर दिन गणेशजी का तिलक करें फिर उसे अपने माथे पर लगा लें.
- एकादशी के दिन को छोड़कर गणेशजी को हर दिन अटूट चावल अर्पित करें. ऐसा करनेवाले भक्त के ऊपर भगवान गणेश की कृपा बरसती है.
- पुराणों में कहा गया है कि अन्न से देवताओं को भी संतुष्टि होती है. गणेशजी को मूंग की दाल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं
- इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना बेहद जरूरी है. जब भी कभी किसी शुभ काम के लिए या नौकरी व्यवसाय पर निकलें तो गणेशजी से आशीर्वाद जरूर लें. इससे आपका काम अच्छा होगा.
इस साल देशभर में बप्पा का आगमन 13 सितंबर को होगा. भगवान गणेश 23 सितंबर तक भक्तों के बीच रहेंगे. गणेश चतुर्थी में गणेश जी की पूजा होती है. यह त्योहार भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है. इस दौरान भक्त गणपति बप्पा को घर और पंडालों में स्थापित करते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कुछ लोग गणपति 1 दिन रखते है कोई तीन, पांच और सात, तो कोई पूरे 10 दिन के बप्पा को घर में स्थापित करते हैं.