गणेशोत्सव 2018: भगवान श्री गणेश के आगमन पर इन प्यार भरे मैसेजों से अपनों को करें विश
भगवान श्री गणेश (File Photo)

मुंबई: बस कुछ दिनों में देशभर में गणेशोत्सव की धूम मचने वाली है. इससे पहले ही देशभर में गणेशोत्सव की धूम दिखाई दें रही है. मान्यता है कि इस दौरान गणपति बप्पा स्वर्ग छोड़कर धरती पर वास करते हैं. कहा जाता है कि गणेश चतुर्थी पर वह कैलाश पर्वत छोड़कर भक्‍तों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं. 11वें दिन विसर्जन तक आह्वान करने वाले भक्‍तों पर गणेश जी विशेष कृपा बरसती हैं. इस पावन अवसर पर आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भगवान श्रीगणेश के यह खूबसूरत मैसेज फोटो सहित भेजकर इस खास दिन को विश करें.

भगवान श्री गणेश (File Photo)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

भगवान श्री गणेश (File Photo)

मक्की की रोटीनीबू का अचार;

सूरज की किरणेखुशियों की बहार;

चाँद की चांदनीअपनों का प्यार;

मुबारक हो आपकोगणपति का त्योहार।

शुभ गणेश चतुर्थी!

भगवान श्री गणेश (File Photo)
भगवान श्री गणेश (File Photo)

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहें आप पर हर दम..

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कभी कोई गम…

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!

भगवान श्री गणेश (File Photo)

गणपति जी का सर पे हाथ हो;

हमेशा उनका साथ हो;

खुशियों का हो बसेरा;

करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से

मंगल फिर हर काम हो।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

भगवान श्री गणेश (File Photo)

जय जय श्रीगणराज विद्या सुख दाता।

धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता॥

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 

भगवान श्री गणेश (File Photo)

गणेश का रूप निराला है

देखों कितना भोला-भाला है

जिसपर भी आती है मुसीबत

उसे इन्ही ने तो संभाला है

जय श्री गणेशा... 

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं