महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है. हर कोई गणेश भगवान की पूजा-पाठ कर उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच गणेशोत्सव त्योहार का एक पाकिस्तानी वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो कराची का बताया जाता है. इस वीडियों में लोग गणपति बाप्पा मोरया का जय घोष करतें हुए भक्ति भरे गीत पर थीरक रहें है. वहीं इस वीडियों के वायरल होने के बाद लोग भारतीय खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाईयां दे रहें हैं.
बता दें कि लोगों के बीच जो वीडियों वायरल हुआ है उस वीडियों में दिखाई दे रहा है वह मंदिर का हॉल है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भक्ति गीत पर डांस कर रहे हैं. सभी भक्ति में लीन हैं. वहीं इस वीडियो को देख भारत में रहने वाले लोग काफी खुश हैं. ये भी पढ़े: गणेशोत्सव 2018: जानिए गणपति बप्पा को क्यों चढ़ाया जाता है मोदक, क्या है इसका महत्व?
ये भी पढ़े: गणेशोत्सव 2018: बॉलीवुड के इन सितारों को है गणपति बप्पा के आशीर्वाद की सबसे ज्यादा जरुरत
बता दें कि पाकिस्तना में रहने वाले हिंदुओं को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आती रहती है. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में एक सिख अधिकारी के साथ बदसलूकी और फिर नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाने का मामला सामने आया था. सिख भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय है.