Ganesh Chaturthi 2024 Sanskrit Messages: शुभ गणेश चतुर्थी! इन संस्कृत Shlokas, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें बधाई
गणेश चतुर्थी 2024 (Photo Credits: File Image)

Ganesh Chaturthi 2024 Sanskrit Messages: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) और गणेश चौथ (Ganesh Chauth) के नाम से भी जाना जाता है. सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) के भक्त इस पर्व को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. खासकर, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है, क्योंकि यह दिन ज्ञान, सौभाग्य और समृद्धि के देवता भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तक, गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का यह पर्व पूरे दस दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ इस पर्व का समापन होता है. इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024 को मनाई जा रही है.

गणेश चतुर्थी के दिन भक्त माता पार्वती और भगवान शिव के लाड़ले पुत्र गणेश जी की प्रतिमाओं को धूमधाम से अपने घरों और पंडालों में स्थापित करते हैं, फिर पूरे दस दिनों तक विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है, साथ ही भक्तिमय संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन संस्कृत मैसेजेस, श्लोक, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभ गणेश चतुर्थी कह सकते हैं.

1- गणेश चतुर्थी पण्डगायाः तव स्वास्थ्यं, सुखं च अन्वितं यावत्। शुभेच्छाः!

गणेश चतुर्थी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- एषा गणेश चतुर्थी तव परिवारस्य आनन्दं, शान्तिं च प्रदास्यति। सर्वे कार्याणि सफलतां प्राप्नुयाम।

गणेश चतुर्थी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- गणेश चतुर्थी शुभेच्छाः! गणपत्याः आशीर्वादः तव जीवनं स्फूर्तिमन्तं, सफलं च करोतु।

4- गणेश चतुर्थ्याः शुभेच्छाः! तव जीवनस्य सर्वाणि कार्याणि सिद्धिं प्राप्नुयाताम्।

गणेश चतुर्थी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- श्री गणेश चतुर्थ्या शुभाशयाः! गणपत्याः आशीर्वादः तव जीवनं शान्तिपूर्णं, आनन्दपूर्णं च होत्वा आनीयात्।

गणेश चतुर्थी 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व का समापन 17 सितंबर 2024 को होगा. ऐसा मान्यता है कि जो लोग गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को लाकर उनकी विशेष उपासना करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी होती है और भगवान गणेश की आशीर्वाद प्राप्त होता है.