Ganesh Chaturthi 2023 Greetings: हैप्पी गणेश चतुर्थी! भेजें ये WhatsApp Stickers, GIF Images, Photo SMS, HD Wallpapers और दें बधाई
गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

Ganesh Chaturthi 2023 Greetings: आज (19 सितंबर 2023) देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वैसे तो इस पर्व को देश के हर कोने में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) में इसकी धूम देखते ही बनती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो जाती है, जो अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की विदाई के साथ खत्म होती है. दस दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को मनाने के लिए लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं, फिर पूजन के बाद उसका विसर्जन करते हैं. महाराष्ट्र में जगह-जगह भव्य पंडाल सजाए जाते हैं, जहां गणशोत्सव की चकाचौंध देखने लायक होती है.

गणेश चतुर्थी को भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. लोग गणपति बप्पा मोरया के जयकारे और ढोल-नगाड़ो के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस, एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को हैप्पी गणेश चतुर्थी कह सकते हैं.

1- एक, दो, तीन, चार,

गणपति की जय जयकार,

पांच, छः, सात, आठ,

गणपति है सबके साथ.

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

2- सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया,

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया,

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया.

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

3- गणपति बाप्पा मोरया,

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता,

जय गणपति देवा...

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

4- पार्वती के लाडले,

शिवजी के प्यारे,

लड्डू खा के जो मूषक सवारे,

वो जो हैं गणेश देवा हमारे.

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

5- 'ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी 2023 (Photo Credits: File Image)

महाराष्ट्र में गणेशोत्सव की शुरुआत का श्रेय लोकमान्य तिलक को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही पहली बार गणपति बप्पा की प्रतिमा को जनता के बीच स्थापित किया और दसवें दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा को नदी में विसर्जित करने की परंपरा बनाई. तिलक जी ने ही गणेश जी को 'सबके भगवान' कहा और गणेश चतुर्थी को भारतीय त्योहार घोषित किया था, जिसके बाद से हर साल दस दिनों तक गणेशोत्सव के पर्व को पूरे जोश और उत्साव के साथ मनाया जा रहा है.