Ganesh Chaturthi 2020: बेंगलुरू में गणेश चतुर्थी पर मांस की बिक्री और जानवरों के काटने लगा रोक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना महामरी के बीच देश में 22 अगस्त को सिमित लोगों में गणपति त्योहार मनाने की इजाजत दी गई है. वहीं गणेश त्योहार को लेकर बेंगलुरू (Bengaluru)  महानगरपालिका की तरफ से एक निर्देश जारी हुआ है. महानगरपालिका की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार गणेश चतुर्थी पर जिले में मांस की बिक्री के साथ ही जानवरों के काटने पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही उस दिन मांस से जुड़े जुड़े सभी दुकान बंद करने को आदेश जारी हुआ है. आदेश नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.

वहीं इसके पहले बेंगलुरू कर्नाटक सरकार की तरफ से गणपति त्योहार मनाने को लेकर एक निर्दश जरी हुआ था. निर्देश के अनुसार जिले के हर एक वार्ड में सार्जवनिक सिर्फ एक ही गणपति बैठाने की इजाजत होगी. इसके साथ ही गणपति का ऊचाई फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं घरो में बैठाई जाने वाली गणपति की ऊचाई २ फीट इसके साथ ही घर में ही विसर्जन करने की बात कही गई है. यह भी पढ़े: Online Ganesh Chaturthi 2020: कोरोना काल में ऑनलाइन हुए गणपति बप्पा, जूम, ‍फेसबुक, गूगल पर होगी आरती-दर्शन

दरअसल कोरोना महामारी के बीच लोगों की आस्था को देखते हुए गणेश चतुर्थी त्योहार को मनाने की इजाजत दी गई है. अब तक था लोग इस त्योहार पर अपने घरों पर गणपति बैठने के साथ ही सार्वजनिक गणपति बैठाते थे. घरों में बैठाई जाने वाली गणपति को लोग एक दिन या फिर डेढ़ दिन या तीन दिन गणपति बैठने के बाद उसे किसी पास के तलाब में विसर्जित कर देते थे. वहीं जहां पर सार्वजनिक गणपति बैठाई जाती है वहां पर लोग 9 दिन जाकर पूजा पाठ करते थे. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के बीच लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए गणपति मनाने को कहा गया है.