Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Messages in Hindi: धूमधाम से करें गणेश जी का स्वागत, भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIFs, Wallpapers और दें गणेशोत्सव की बधाई
गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Ganesh Chaturthi 2019 Greetings in Hindi: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के साथ आज से पूरे देश में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. पूरे देश में धूमधाम से मनाए जाने वाले गणेशोत्सव का सबसे अद्भुत और शानदार नजारा महाराष्ट्र (Mharashtra) में देखने को मिलता है. 10 दिनों तक मनाए जाने वाले गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश (Lord Ganesha) अपने भक्तों के बीच आते हैं और उनके स्वागत के लिए राज्य के अलग-अलग शहरों, कस्बों और गांवों में बड़े-बड़े भव्य पंडाल लगाए जाते हैं. भव्य पंडालों में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को विराजमान कराया जाता है और अनंत चतुर्दशी तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. 10वें दिन बाप्पा अगले साल फिर से जल्दी आने की कामना से भक्त उन्हें विदाई देते हैं. गणपति विसर्जन के दौरान गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाए जाते हैं.

आज लोग गणपति बाप्पा को अपने घरों में स्थापित कर रहे हैं. गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने प्रियजनों, दोस्तों और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देना न भूलें. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ शानदार और भक्तिमय मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स, जीआईएफ जिन्हें आप फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया के जरिए भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1- आपका और खुशियों का,

जनम-जनम का साथ हो,

आपकी तरक्की की,

हर किसी की जुबान पर बात हो,

जब भी कोई मुश्किल आए,

माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो...

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Messages In Hindi: गणेश चतुर्थी पर भेजें ये शानदार भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIFs और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

2- एक दो तीन चार,

गणपति की जय जयकार,

पांच छह सात आठ,

गणपति है सबके साथ.

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिस पर भी आती है मुसीबत,

उसे बाप्पा ने ही संभाला है,

जय श्री गणेशा...

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Wishes: गणपति बाप्पा मोरया... प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत हिंदी मैसेजेस, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, GIF और दें गणेश चतुर्थी की बधाई

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- भक्तो के जीवन से करते हैं दुख-दर्द का नाश,

गणेशजी सुख-समृद्धि और बुद्धि का देते हैं वरदान,

भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज,

गणेश चतुर्थी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम...

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम...

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

6- करके जग का दूर अंधेरा,

सुबह आई है लेकर खुशियां,

गणपती जी की होगी कृपा,

सब पर है आशीर्वाद उनका.

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी पर इन खास मंत्रों और भजनों से करें गणपति बाप्पा का शानदार स्वागत

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. भगवान शिव और माता पार्वती के लाडले पुत्र गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माने जाते हैं. रिद्धि-सिद्धि, बुद्धि और सुख-समृद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा किसी भी काम के शुरुआत से पहले करने की परंपरा है. कहा जाता है उनको स्मरण करके अगर किसी काम की शुरुआत की जाती है तो उसमें सफलता जरूर मिलती है.