Ganehotsav 2020: गणेशोत्सव के दूसरे दिन मुंबई के श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में की गई सुबह की आरती और पूजा, देखें वीडियो
श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Photo Credit: ANI)

Ganehotsav 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो चुकी है और आज गणेशोत्सव का दूसरा दिन है. कोविड-19 (COVID-19) को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए तमाम गणेश भक्त इस पर्व को मना रहे हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण अधिकांश गणेश मंदिरों द्वारा बप्पा के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. आमतौर पर गणेशोत्सव के दौरान हर साल मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है, लेकिन इस साल महामारी के कारण भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में लोग सिद्धिविनायक गणेश जी के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं.

गणेशोत्सव के दूसरे दिन (रविवार) सुबह शुभ मुहूर्त में मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Shri Siddhivinayak Temple)  में विशेष आरती की गई और गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की खास पूजा-अर्चना की गई. गणपति के पूजन के साथ ही उन्हें लड्डूओं का भोग लगाया गया. श्री सिद्धिविनायक मंदिर से सुबह की आरती और पूजा का वीडियो सामने आया है, जिसके माध्यम से भक्त उनके दर्शन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020 Celebrations: श्री सिद्धिविनायक मंदिर की आरती से लेकर ड्राई फ्रूट से बने गणपति बप्पा तक, देखें देश में कैसे मनाया जा रहा है गणेशोत्सव (Watch Pics & Videos)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि देश के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दर्शन किए जा रहे हैं. इस दस दिवसीय उत्सव के दौरान भव्य जुलूस निकालने और सार्वजनिक समारोह के आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. इसके साथ ही महामारी के मद्देनजर अधिक लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई गई है.