Friendship Day 2020: फ्रेंडशिप डे कब है? जानें अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने वाले दोस्ती के इस पर्व का इतिहास और महत्व
फ्रेंडशिप डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Friendship Day In 2020: भले ही हमारे जीवन में सुख-सुविधाओं और रिश्ते-नातों भरमार हो, लेकिन दोस्तों (Friends) के बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी होती है. जीवन में अगर अच्छे दोस्त न हों तो जिंदगी बोरिंग सी हो जाती है. दोस्ती एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जो खून के रिश्तों का मोहताज नहीं है. दोस्तों से हम अपने दिल की हर एक बात शेयर कर सकते हैं. उनके साथ हंसी-मजाक करने, रूठने-मनाने का अपना एक अलग ही मजा है, इसलिए तो दोस्ती के रिश्ते को सभी रिश्तों में सबसे ऊपर और खास माना जाता है. दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट (Friendship Day Celebration) करने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार (First Sunday Of August Month) को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट किया जाता है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार भी रहता है.

इस साल अगस्त महीने का पहला रविवार 2 अगस्त को पड़ रहा है, इसलिए फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा. हालांकि इससे पहले 31 जुलाई को दुनिया भर में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाया जाएगा. आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही दोस्ती का यह पर्व क्यों मनाया जाता है और कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत? चलिए जानते हैं फ्रेंडशिप डे का इतिहास और महत्व

फ्रेंडशिप डे का इतिहास

दोस्ती के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले फ्रेंडशिप डे के इतिहास की बात करें तो साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने दोस्ती दिवस मनाने का सुझाव दिया था. साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किए जाने का ऐलान किया था. फ्रेंडशिप डे पहली बार अमेरिका में मनाया गया था और धीरे-धीरे अन्य देशों में भी इस दिवस को मनाया जाने लगा. भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जबकि दक्षिणी अमेरिकी देशों में जुलाई महीने के आखिर में इस दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी कब है? जानें महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले 10 दिवसीय गणेशोत्सव की तिथि और महत्व

फ्रेंडशिप डे का महत्व

वैसे तो दोस्तों के लिए हर दिन दोस्ती को सेलिब्रेट करने का होता है, लेकिन साल के इस एक दिन को अधिकांश लोग बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्त एक-दूसरे को बैंड, कार्ड, गिफ्ट्स देकर यह बताते हैं कि वे उनके लिए कितने स्पेशल हैं. हर साल फ्रेंडशिप डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंडशिप डे की रौनक कुछ फीकी जरूर पड़ सकती है.