Father's Day 2020 Cake Ideas: फादर्स डे पर अपने प्यारे पापा के लिए घर पर बनाएं लजीज केक, देखें आसान विधि और ट्यूटोरियल वीडियो
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच आप फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए अपने हाथों से लजीज केक बना सकते हैं और अपने पिता का मुंह मीठा करा सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं बिस्किट केक से लेकर चॉकलेट केक तक की आसान रेसिपी और ट्यूटोरियल वीडियो, जिनकी मदद से आप अपने पिता को मीठा सरप्राइज दे सकते हैं.
Father's Day 2020 Cake Ideas: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच 21 जून का दिन कई मायनों में बेहद खास साबित होने वाला है, क्योंकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day), वर्ल्ड म्यूजिक डे (World Music Day) के अलावा फादर्स डे (Father's Day) मनाया जा रहा है. इसके साथ ही इस दिन सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) की अद्भुत खगोलीय घटना घटने वाली है. दरअसल, हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. हर कोई अपने पिता के प्यार, बलिदान और त्याग के लिए उनके प्रति सम्मान जाहिर करता है. फादर्स डे (Father's Day) पर अपने पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्ड और सरप्राइज प्लान करने तक, ऐसे कई काम करते हैं जिससे वो अपने पिता का दिल जीत सकें. बेशक आपने भी अपने पिता के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करने के लिए कुछ-न-कुछ प्लान तो जरूर किया होगा, लेकिन जरा सोचिए अगर आप अपने हाथों से केक बनाकर अपने पिता को मुंह मीठा कराएं तो उन्हें कितनी खुशी होगी.
जी हां, कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच आप फादर्स डे (Father's Day Cake) को स्पेशल बनाने के लिए अपने हाथों से लजीज केक (Cake) बना सकते हैं और अपने पिता का मुंह मीठा करा सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं बिस्किट केक (Biscuit Cake) से लेकर चॉकलेट केक (Chocolate Cake) तक की आसान रेसिपी और ट्यूटोरियल वीडियो, जिनकी मदद से आप अपने पिता को मीठा सरप्राइज दे सकते हैं.
1- फादर्स डे बिस्किट केक
2- पापा के लिए चॉकलेट केक
3- पिता के लिए सरप्राइज केक
4- केक डेकोरेशन ट्यूटोरियल
5- फादर्स डे क्विक केक रेसिपी
इन ट्यूटोरियल वीडियो में बताई गई रेसिपी की मदद से आप बेहद आसानी से पिता के लिए घर पर केक बना सकते हैं और केक को सजा भी सकते हैं. यकीन मानिए आपके हाथों से बना केक आपके पिता के लिए फादर्स डे की खुशी को दोगुनी कर देगा, साथ ही लॉकडाउन में फादर्स डे का यह खास दिन आपके और आपके पिता के लिए यादगार बन जाएगा. आप सभी को फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं.