Ramadan Eid Moon Sighting in Saudi Arabia: सऊदी अरब में ईद के त्योहार को लेकर उत्सुकता बढ़ी, जानें कब दिखेगा चांद और किस तारीख को पढ़ी जाएगी ईद-उल-फित्र की नमाज
(Photo Credits AI)

Ramadan Eid Moon Sighting in Saudi Arabia: रमजान के महीने के समापन के साथ ही दुनिया भर में ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं, और लोगों के बीच ईद का चांद देखने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. सऊदी अरब, यूएई, ओमान, मस्कत समेत खाड़ी देशों में ईद का चांद कब दिखाई देगा, इसे लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चांद दिखाई देने के अगले दिन ही ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाती है.

  • सऊदी अरब में 29 मार्च को दिख सकता है चांद

सऊदी अरब, यूएई, ओमान समेत खाड़ी देशों में 29 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी. इन देशों में 28 फरवरी को रमजान का चांद नजर आने के बाद 1 मार्च से रोजा रखा जा रहा है. इन प्रमुख देशों में 29 मार्च को ईद का चांद नजर आया तो 30 मार्च को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी, नहीं तो 31 मार्च को ईद होगी. यह भी पढ़े: Ramadan Eid Moon Sighting in Saudi Arabia: सऊदी अरब में ईद के त्योहार को लेकर उत्सुकता बढ़ी, जानें कब दिखेगा चांद और किस तारीख को पढ़ी जाएगी ईद-उल-फित्र की नमाज

  • सऊदी अरब में 2024 में 10 अप्रैल को थी ईद

सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में पिछले साल 2024 में 9 अप्रैल को चांदनजर आया था, जिसके अगले दिन 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई थी. वहीं, भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान में 10 अप्रैल को ईद का चांद नजर आया था और 11 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई थी.

  • ऑस्ट्रेलिया में भी ईद के चांद को लेकर उत्सुकता बढ़ी

ऑस्ट्रेलिया में भी ईद के चांद को लेकर बेसब्री बढ़ी है. इस देश में 30 मार्च को ईद का चांद देखने की कोशिश की जाएगी. अगर चाँद दिख जाता है, तो 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी.

  • भारत में भी ईद के त्योहार को लेकर उत्सुकता बढ़ी

भारत में भी ईद के चाँद को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है. लोग इस खुशी के त्योहार को मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाजारों में नए कपड़े और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.

  • अन्य देशों में भी ईद के त्योहार को लेकर उत्सुकता बढ़ी

सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, भारत समेत अन्य देशों में भी ईद के त्योहार को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने परिवार के साथ नए कपड़े पहनकर मिठाई और सेवइयां खरीद रहे हैं, और इस विशेष अवसर पर एक-दूसरे के साथ खुशी साझा करने के लिए तैयार हैं.