Eid Special Dress Designs 2025: ईद-उल-फितर पर पहनें ऐसी ड्रेस कि लोग आपकी तारीफ करने से खुद को न रोक पाएं, देखें खूबसूरत डिजाइन्स
ईद 2025 स्पेशल ड्रेस डिजाइन्स (Photo Credits: YouTube)

Eid Special Dress Designs 2025: इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के नौंवे महीने यानी रमजान (Ramadan) का दुनिया भर के मुसलमानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल रमजान महीने (Ramazan) की शुरुआत 2 मार्च 2025 से शुरु हुई है और तब से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत का सिलसिला जारी है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग 29 से 30 दिनों तक रोजा रखकर अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं, साथ ही नेकी करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देते हैं. महीने भर रोजा रखने के बाद जब शव्वाल महीने का चांद दिखाई देता है, तब उसके अगले दिन ईद (Eid) का त्योहार मनाया जाता है. ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), रमजान ईद (Ramazan Eid) या मीठी ईद (Meethi Eid) के जश्न को धूमधाम से मनाने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां की जाती हैं.

ईद का जश्न अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ मनाने के लिए लोग नए कपड़ों की जमकर खरीददारी करते हैं. महिलाएं भी अपने लिए ऐसे ड्रेस की तलाश करती हैं, जिसे पहनकर वो न सिर्फ खूबसूरत लगें, बल्कि लोग उनकी तारीफ भी करने से खुद को न रोक पाएं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ईद स्पेशल खूबसूरत और ट्रेंडी ड्रेस डिजाइन्स, जिसे पहनने के बाद लोग आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. यह भी पढ़ें: Ramazan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान में अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, रचाएं ये मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स

ईद 2025 स्पेशल ड्रेस डिजाइन्स 

गौरतलब है कि जब आसमान में शव्वाल का चांद नजर आ जाता है तो लोग एक-दूसरे को चांद मुबारक कहकर मुबारकबाद देते हैं. इसके बाद अगले दिन इस जश्न को मनाने के लिए लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज अदा करते हैं, एक-दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं, जबकि महिलाएं इस पर्व का जश्न मनाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं और खूबसूरत ड्रेस पहनकर सजती-संवरती हैं. इसके बाद तरह-तरह के लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हुए लोग इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं.