Ramazan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान में अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, रचाएं ये मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स
माह-ए-रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Ramazan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान (Ramzan) इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस पवित्र महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं, साथ ही नेक काम करते हैं. इस साल रमजान महीने (Ramzan Month) की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई है और तब से रोजा रखकर अल्लाह की इबादत का सिलसिला जारी है. इस पवित्र महीने को कुरआन शरीफ के अवतरण के महीने की तौर पर भी जाना जाता है, जो कि मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक घटना है. रमजान में सुबह की सहरी के साथ रोजे की शुरुआत होती है और शाम को इफ्तार के साथ इसका समापन किया जाता है. रोजा रखने वाले लोग सुबह से शाम तक खाने पीने से परहेज करते हैं. यह पाक महीना मुसलमानों को बुराइयों से दूर रहने और अल्लाह के करीब आने में मदद करता है.

रमजान के आखिरी 10 रातों में से एक रात शबे कद्र को बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस रात की इबादत हजार महीनों की इबादत से बेहतर होती है. इस महीने के अंत में ईद-उल-फितर यानी रमजान ईद का त्योहार मनाया जाता है. रमजान ईद (Ramzan Eid) का जश्न मनाने के लिए तो महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी रचाती ही हैं, लेकिन आप मेहंदी (Mehndi) के इन मनमोहक डिजाइन्स से माह-ए-रमजान में ईद से पहले ही अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramazan Eid Mehndi Designs: रमजान ईद के त्योहार को मेंहदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं स्पेशल, अपने हाथों पर ट्राई करें ये आकर्षक डिजाइन्स

रमजान स्पेशल बैक हैंड मेहंदी

रमजान ट्रेडिशनल फ्रंट हैंड मेहंदी

स्टाइलिश और आसान मेहंदी

ईद के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

ईद के लिए मनमोहक मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान के इन मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स से लगाएं अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद

माह-ए-रमजान फ्रंट हैंड मेहंदी

माह-ए-रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

माह-ए-रमजान बैक हैंड मेहंदी 

माह-ए-रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि रमजान के मुकद्दस महीने में पूरे 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद और रमजान ईद के नाम से भी जाना जाता है, जो कि इस्लाम धर्म में रोजा खोलने का एक प्रमुख पर्व है. इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल महीने के पहले दिन रमजान ईद मनाई जाती है. यह पर्व रमजान के पाक महीने के अंत का भी प्रतीक है. ईद उल फितर के जश्न को मनाने के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं. सेवइयां इस पर्व का मुख्य मिष्ठान होता है, इसलिए इसे मीठी ईद भी कहा जाता है.

img