08 Apr, 21:48 (IST)

सऊदी अरब में कल यानी 9 अप्रैल को ईद का चांद दिखेगा और 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. यूएई की चंद्रमा देखने वाली समिति ने पुष्टि की है कि ईद अल फितर 10 अप्रैल को होगी.

08 Apr, 20:48 (IST)

सऊदी अरब में आज ईद 2024 का चांद (Shawwal Crescent) नहीं दिखा. अब चांद सोमवार की शाम को दिखेगा. यानी कल 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी. ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

08 Apr, 20:46 (IST)

सऊदी अरब के तुमैर (Tumair) में आज ईद का चांद देखना संभव नहीं.

08 Apr, 20:32 (IST)

सऊदी अरब में आज ईद 2024 का चांद (Shawwal Crescent) देखा जाएगा या नहीं, इसकी घोषणा कुछ ही देर में होने की उम्मीद है. सऊदी अरब और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 8 अप्रैल की शाम को चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार अगले दिन यानी 09 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन अगर चांद सोमवार की शाम को नहीं दिखता है तो चांद इन देशों में 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी, यानि ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

08 Apr, 20:24 (IST)

मुख्य दर्शक अब्दुल्ला अल-ख़ुदैरी (Chief Sighter Abdullah Al-Khudairi) सुदैर में खगोलीय अवलोकन स्थल पर पहुंचे. कुछ ही देर में सूर्यास्त होगा और चांद को देखने की प्रक्रिया शुरू होगी.

08 Apr, 20:18 (IST)

सऊदी अरब में आज ईद का चांद दिखना मुश्किल है. ऐसे में कल यानी 9 अप्रैल को चांद रात होगी.

08 Apr, 20:08 (IST)

सऊदी अरब के सुदैर और तुमैर वेधशालाओं में शव्वाल अर्धचंद्र को देखने की प्रक्रिया शाम 6:14 (सऊदी टाइम जोन) बजे शुरू होगी.

08 Apr, 19:52 (IST)

सऊदी के मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब साम्राज्य या केएसए के उत्तर और पश्चिम में ईद का चांद को देखने के लिए मौसम उपयुक्त है. इसमें कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि भारी बादलों के कारण मध्य क्षेत्रों, सुदैर और तुमैर में ईद का चांद को देखने के लिए दृश्यता अच्छी नहीं होगी."

08 Apr, 19:38 (IST)

Majmaah University Astronomical Observatory ने शव्वाल के अर्धचंद्र को देखने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कुछ ही देर में पता चलेगा कि आज चांद रात होगी या नहीं.

08 Apr, 19:34 (IST)

सऊदी अरब और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 8 अप्रैल की शाम को चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर का त्योहार अगले दिन यानी 09 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन अगर चांद सोमवार की शाम को नहीं दिखता है तो चांद इन देशों में 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी, यानि ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.

Load More

भारत में आज 28वां रोजा है. कल मंगलवार यानी 9 अप्रैल को भारत में ईद का चांद देखा जाएगा. सऊदी अरब (Eid Moon Sighting 2024 in Saudi Arabia) में आज चांद देखा जाना है. खाड़ी देशों में चांद का दीदार आज हो सकता है. आज यानी 8 अप्रैल को भारत में 28 रोजे हो चुके हैं, जबकि अरब देशों में आज 29 रोजे हो जाएंगे. ऐसे में अरब और दुबई में चांद का दीदार आज हो सकता है. अरब देशों में रमजान का चांद 10 मार्च को नजर आया था, ऐसे में सऊदी में आज 29 रोजे पूरे हो जाएंगे. रमजान महीने में आमतौर पर 30 दिन के रोजे होते हैं, लेकिन कई बार 29 दिन के भी रोजे होते हैं. इसी वजह से सऊदी में आज भी चांद का दीदार हो सकता है.

ईद कब मनाई जाएगी, इसका निर्धारण चांद निकलने पर होता है. सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगी. इस साल भारत में ईद मनाने की संभावित तिथि 10 अप्रैल मानी जा रही है. अरब देशों में टाइम जोन की वजह से एक दिन पहले ईद मना ली जाती है, क्योंकि वहां चांद एक दिन पहले नजर आता है. पाकिस्तान और भारत समेत कई देशों में सऊदी अरब के अगले दिन चांद दिखता है.

रमजान के चांद को लेकर ही सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने अरब में रहने वाले सभी मुसलमानों से शव्वाल का चांद यानी ईद का चांद देखने की अपील की है. सऊदी अरब में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से चांद देखेने की अपील को लेकर हरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों को चांद का दीदार हो वह नजदीकी कोर्ट में जाकर गवाही दर्ज कराएं.

शुरू होगा शव्वाल का महीना

माह-ए-रमजान का मुबारक महीना अब अलविदा कह रहा है, और शव्वाल का महीना दस्तक़ देने वाला है. ईद-उल-फितर चांद के कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. यह महीना चांद दिखने के साथ शुरू होता है. यही वजह है दुनिया में मुसलमान अलग-अलग दिन ईद का त्यौहार मनाते हैं.