सऊदी अरब में कल यानी 9 अप्रैल को ईद का चांद दिखेगा और 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. यूएई की चंद्रमा देखने वाली समिति ने पुष्टि की है कि ईद अल फितर 10 अप्रैल को होगी.
The UAE’s Moon-sighting committee has confirmed that the first day of Eid Al Fitr will fall on Wednesday, April 10 pic.twitter.com/60nhFjF2JR— The National (@TheNationalNews) April 8, 2024
सऊदी अरब में आज ईद 2024 का चांद (Shawwal Crescent) नहीं दिखा. अब चांद सोमवार की शाम को दिखेगा. यानी कल 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी. ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
BREAKING NEWS | The crescent moon was NOT sighted in Saudi Arabia. Therefore, Eid Al Fitr will be celebrated on Wednesday, 10th April 2024.
May Allāh ﷻ allow us to utilise the remaining moments of this blessed month to engage in that which pleases Him, may He accept our siyām,… pic.twitter.com/GQlizcEnDi— 𝗛𝗮𝗿𝗮𝗺𝗮𝗶𝗻 (@HaramainInfo) April 8, 2024
सऊदी अरब के तुमैर (Tumair) में आज ईद का चांद देखना संभव नहीं.
BREAKING::
It was not possible to see the Shawwal crescent in Tumair
Waiting for the rest of the Kingdom's observatories.— The Holy Mosques (@theholymosques) April 8, 2024
सऊदी अरब में आज ईद 2024 का चांद (Shawwal Crescent) देखा जाएगा या नहीं, इसकी घोषणा कुछ ही देर में होने की उम्मीद है. सऊदी अरब और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 8 अप्रैल की शाम को चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) का त्योहार अगले दिन यानी 09 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन अगर चांद सोमवार की शाम को नहीं दिखता है तो चांद इन देशों में 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी, यानि ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
मुख्य दर्शक अब्दुल्ला अल-ख़ुदैरी (Chief Sighter Abdullah Al-Khudairi) सुदैर में खगोलीय अवलोकन स्थल पर पहुंचे. कुछ ही देर में सूर्यास्त होगा और चांद को देखने की प्रक्रिया शुरू होगी.
Chief sighter Abdullah Al-Khudairi arrives at the astronomical observation site at Sudair. #Ramadan#عيد_الفطر #Eid pic.twitter.com/ET4GBDmPl0— Haramain Archive (@muslimmakkah) April 8, 2024
सऊदी अरब में आज ईद का चांद दिखना मुश्किल है. ऐसे में कल यानी 9 अप्रैल को चांद रात होगी.
فيديو | الرائي سلطان الهزاني: رؤية هلال شوال اليوم في الحريق مستحيلة #الإخبارية pic.twitter.com/v11h0ebfkS— قناة الإخبارية (@alekhbariyatv) April 8, 2024
सऊदी अरब के सुदैर और तुमैर वेधशालाओं में शव्वाल अर्धचंद्र को देखने की प्रक्रिया शाम 6:14 (सऊदी टाइम जोन) बजे शुरू होगी.
The process of sighting the Shawwal crescent will begin at 6:14 PM at the Sudair & Tumair Observatories in Saudi Arabia.
1 hour and 5 minutes to go … 🔭 #Eid#عيد_الفطر #Ramadan pic.twitter.com/M4Su3t1lcO— Haramain Archive (@muslimmakkah) April 8, 2024
सऊदी के मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि सऊदी अरब साम्राज्य या केएसए के उत्तर और पश्चिम में ईद का चांद को देखने के लिए मौसम उपयुक्त है. इसमें कहा गया है, "हमें उम्मीद है कि भारी बादलों के कारण मध्य क्षेत्रों, सुदैर और तुमैर में ईद का चांद को देखने के लिए दृश्यता अच्छी नहीं होगी."
Majmaah University Astronomical Observatory ने शव्वाल के अर्धचंद्र को देखने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कुछ ही देर में पता चलेगा कि आज चांद रात होगी या नहीं.
The Majmaah University Astronomical Observatory completed its preparations to sight the crescent moon of #Shawwal pic.twitter.com/7Zta7ELj7E— The Holy Mosques (@theholymosques) April 8, 2024
सऊदी अरब और मध्य पूर्व और पश्चिम के अन्य देशों में 8 अप्रैल की शाम को चांद दिखता है तो ईद-उल-फितर का त्योहार अगले दिन यानी 09 अप्रैल, 2024 को मनाया जाएगा, लेकिन अगर चांद सोमवार की शाम को नहीं दिखता है तो चांद इन देशों में 9 अप्रैल मंगलवार को चांद रात होगी, यानि ईद-उल-फितर बुधवार, 10 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी.
भारत में आज 28वां रोजा है. कल मंगलवार यानी 9 अप्रैल को भारत में ईद का चांद देखा जाएगा. सऊदी अरब (Eid Moon Sighting 2024 in Saudi Arabia) में आज चांद देखा जाना है. खाड़ी देशों में चांद का दीदार आज हो सकता है. आज यानी 8 अप्रैल को भारत में 28 रोजे हो चुके हैं, जबकि अरब देशों में आज 29 रोजे हो जाएंगे. ऐसे में अरब और दुबई में चांद का दीदार आज हो सकता है. अरब देशों में रमजान का चांद 10 मार्च को नजर आया था, ऐसे में सऊदी में आज 29 रोजे पूरे हो जाएंगे. रमजान महीने में आमतौर पर 30 दिन के रोजे होते हैं, लेकिन कई बार 29 दिन के भी रोजे होते हैं. इसी वजह से सऊदी में आज भी चांद का दीदार हो सकता है.
ईद कब मनाई जाएगी, इसका निर्धारण चांद निकलने पर होता है. सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगी. इस साल भारत में ईद मनाने की संभावित तिथि 10 अप्रैल मानी जा रही है. अरब देशों में टाइम जोन की वजह से एक दिन पहले ईद मना ली जाती है, क्योंकि वहां चांद एक दिन पहले नजर आता है. पाकिस्तान और भारत समेत कई देशों में सऊदी अरब के अगले दिन चांद दिखता है.
रमजान के चांद को लेकर ही सऊदी अरब की सुप्रीम कोर्ट ने अरब में रहने वाले सभी मुसलमानों से शव्वाल का चांद यानी ईद का चांद देखने की अपील की है. सऊदी अरब में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से चांद देखेने की अपील को लेकर हरमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों को चांद का दीदार हो वह नजदीकी कोर्ट में जाकर गवाही दर्ज कराएं.
शुरू होगा शव्वाल का महीना
माह-ए-रमजान का मुबारक महीना अब अलविदा कह रहा है, और शव्वाल का महीना दस्तक़ देने वाला है. ईद-उल-फितर चांद के कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है. यह महीना चांद दिखने के साथ शुरू होता है. यही वजह है दुनिया में मुसलमान अलग-अलग दिन ईद का त्यौहार मनाते हैं.