इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "9 अप्रैल को लखनऊ में चंद्रमा नहीं देखा जा सका और भारत के किसी अन्य हिस्से से चंद्रमा देखे जाने की कोई जानकारी नहीं है. इसलिए, यह घोषणा की जाती है कि 30 वां रोज़ा कल (10 अप्रैल को) और 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. पूरे देश में ईद-उल-फितर मनाया जाएगा.”
VIDEO | Eid-ul-Fitr 2024: Here's what Maulana Khalid Rasheed Firangi Mahali, Chairperson of the Islamic Centre of India (ICI), said on moon sighting.
"The Moon could not be sighted in Lucknow on April 9 and there is no information on Moon sighting from any other part of India.… pic.twitter.com/bEhRbfVrV8— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
भारत में आज शव्वाल का चांद नहीं दिखा. दिल्ली की जामा मस्जिद और फ़तेहपुरी मस्जिद के इमाम ने ऐलान किया कि भारत में गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.
Moon not sighted, Eid to be celebrated in India on Thursday: Imams of Delhi's Jama Masjid and Fatehpuri mosque— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी का कहना है कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी क्योंकि आज चांद नहीं दिखा है.
Uttar Pradesh: Lucknow's Markazi Chand Committee says Eid is to be celebrated on April 11 as the Moon has not been sighted today. pic.twitter.com/mKupPVdoUh— ANI (@ANI) April 9, 2024
मुंबई पुणे नासिक में अभी भी चांद नहीं दिखा है.
Moon still not sighted in Mumbai Pune Nashik— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) April 9, 2024
बिहार में अब तक चांद देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है. ईमारत ए शरिया अगला अपडेट रात 10 बजे जारी करेगा.
#बिहार में अब तक चांद देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। ईमारत ए शरिया अगला अपडेट रात्रि 10 बजे जारी करेगा। pic.twitter.com/mZrm3rqR8K— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) April 9, 2024
देशभर में अभी तक कहीं चांद नहीं दिखा है. सभी की निगाहें आसमान पर टिकी हैं और शव्वाल के चांद का इंतजार हो रहा है.
देशभर में मुस्लिम समुदाय चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सभी की निगाहें आसमान पर टिकी हैं. लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह से ईद का चांद देखा जा रहा है. चांद होने की पुष्टि के बाद ईद का ऐलान होगा.
लखनऊ
ऐशबाग ईदगाह से देखा जा रहा ईद का चांद
मौलाना ख़ालिद के साथ उलमा देख रहे चांद
चांद होने की पुष्टि के बाद होगा ईद का ऐलान
दुरबीन के माध्यम से धर्मगुरु देख रहे चांद
चांद कमेटियां कुछ देर में करेंगी ईद की तारीख़ का ऐलान#Ramadan #RamadanEkstraSeru #RamadanTheUmmahReflects pic.twitter.com/7vq8HBaa0x— Prime Tv (@primetvindia) April 9, 2024
अहमदाबाद में शाम 07:45 बजे चांद दिखने की संभावना है. हैदराबाद में चांद दिखने का अनुमानित समय शाम 07:14 बजे है.
लखनऊ में शाम 07:15 बजे चांद नजर का अनुमान है. दिल्ली में चांद शाम 07:32 बजे दिखने की उम्मीद है.
मुंबई में आज 9 अप्रैल, 2024 को शाम 07:39 बजे शव्वाल चंद्रमा दिखाई देने का अनुमान है.
भारत के साथ-साथ दुनियाभर में ईद की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. लोग ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रमजान का महीना शुरू होते ही लोग बेसब्री से ईद का इंतजार करने लगते हैं और अब यह इंतजार बस पूरा होने वाला है. इस्लाम में रमजान के महीने को बहुत ही पाक माना गया है. इसके बाद आने वाली को ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है.
ईद-उल-फितर शव्वाल का चांद के दिखने पर निर्भर करता है. ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr 2024) का त्योहार इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के पूरा होने के बाद 10वें शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना है और दसवां महीना शव्वाल है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद मनाते हैं.
मुसलमानों के लिए ईद का त्योहार रोजे के अंत का प्रतीक होता है. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखते हैं. इस दौरान न कुछ खाते हैं न ही पानी नहीं पीते हैं.
सऊदी अरब में 10 अप्रैल को ईद
सऊदी अरब में बुधवार 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. 8 अप्रैल सोमवार को सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं देखा गया है जिसके बाद यह ऐलान किया गया है. सऊदी अरब में ईद का चांद मंगलवार शाम में देखा जाएगा जिसके अगले दिन ईद मनाई जाएगी.
भारत में कब होगी ईद
भारत में अगर आज यानी 9 अप्रैल को शव्वाल का चांद दिखता है तो 10 अप्रैल को ही भारत में भी ईद मनाई जाएगी. वहीं अगर चांद का दीदार आज नहीं होगा तो 11 अप्रैल को भारत में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.