Eid Moon Sighting 2019: रमजान का पवित्र महिना चल रहा है. महीने के अंत में ईद मनाई जाती है और चांद देखने को लेकर होने वाले विवाद को ख़त्म करने के लिए भारत के पडोसी देश पाकिस्तान ने एक वेबसाइट बनाई है. इस वेबसाइट का नाम pakmoonsighting.pk है. बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने इस महीने के शुरू में चांद देखने को लेकर होने वाले विवाद को खत्म करने के लिए एक वैज्ञानिक समिति गठित की थी. सरकार के इस कदम से उलेमा (धर्मगुरू) नाराज हो गए.
बहरहाल, पाकिस्तान ने विवाद खत्म करने को लेकर एक हिजरी कैलेंडर भी बनाया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फव्वाद चौधरी ने कहा कि यह कैलेंडर अंतरिक्ष एवं ऊपरी वातावरण अनुसंधान आयोग, अंतरिक्ष विशेषज्ञों और मौसम विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीआईआई और रूअत-ए-हिलाल कमेटी को कैलेंडर को देखने के लिए आमंत्रित किया गया है ताकि वे इसको संकलित करने में की गई कड़ी मेहनत को समझ सकें. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंगलवार को खबर दी कि यह कैलेंडर पांच साल के लिए तैयार किया गया है और हर पांच साल में इसकी समीक्षा की जाएगी.
MoonSighting Pakistan launched..... https://t.co/1HSEzw7cMf
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) May 26, 2019
बता दें कि इस्लाम में चंद्र कैलेंडर को माना जाता है. शवाल के चांद के दीदार के बाद ही ईद मनाई जाती है. कई बाद इसको लेकर विवाद भी हो जाता है. इन्ही विवादों को ख़त्म करने के लिए यह वेबसाइट बनायीं गयी है.