Eid-e-Milad Un Nabi 2021 Mubarak Messages in Hindi: मुस्लिम समुदाय के एक बड़े वर्ग का मानना है कि 12वीं रबी उल अव्वल को इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था, जो इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना है. ऐसे में रबी उल अव्वल (Rabi Ul Awwal) की शुरुआत होते ही दुनिया भर के मुसलमान ईद-ए-मिलाद उन नबी (Eid-e-Milad Un Nabi) की तैयारियों में जुट जाते हैं, जिसे ईद-ए-मिलाद (Eid-e-Milad) और मावलिद (Mawlid) भी कहा जाता है. सूफी या बरेलवी विचारधारा का पालन करने वाले मुसलमान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए ईद-ए-मिलाद उन नबी का पालन करते हैं और इस दिन पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं. इस साल ईद-ए-मिलाद 19 अक्टूबर 2021 को मनाया जा रहा है.
इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार, पैंगबर मोहम्मद साहब को खुद अल्लाह ने फरिश्ते जिब्रईल के जरिए कुरान का संदेश दिया था. वैसे तो जन्मदिन समारोह का इस्लामी संस्कृति में कोई स्थान नहीं है, लेकिन भारत में उनके जन्मदिन को मनाने की परंपरा का व्यापक रूप से पालन किया जाता है. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात सदका रसूल का,
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का,
आपको मुबारक हो महीना रसूल का.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
2- बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,
काश के इस धूल का कोई जर्रा,
मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
3- नबी की याद से रोशन,
मेरे दिल का नगीना है,
वो मेरे दिल में रहते हैं,
मेरा दिल एक मदीना है.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
यह भी पढ़ें: Eid Milad-Un-Nabi 2021: कब है ईद मिलाद उन-नबी? जानें पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की तिथि, इसका इतिहास और महत्व
4- दीये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको इसी तरह याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
5- हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद,
ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद,
दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग,
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद.
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !
प्रचलित मान्यताओं के मुताबिक, 571 ई. में इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने यानी रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म मक्का में हुआ था. इसके साथ ही कहा यह भी जाता है कि रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को उनका इंतकाल भी हुआ था. सुन्नी मुस्लिम जहां ईद-ए-मिलाद का पर्व रबी के 12वें दिन मनाते हैं, वहीं शिया समाज के लोग इस पर्व को रबी के 17वें दिन मनाते हैं.