Eidi Gift Ideas For Eid ul-Fitr 2020: रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना लगभग समाप्त हो रहा है और केरल (Kerala) व जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में ईद का त्योहार (Eid Celebration) 25 मई (सोमवार) को मनाया जाएगा. जिस रात शव्वाल का चांद (Shawwal Crescent) नजर आता है उसे चांद रात (Chand Raat) कहते हैं और अगले दिन सुबह मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करते हुए यह त्योहार मनाएंगे, जिसे ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहा जाता है. ईद के दिन लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं, लेकिन इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि ईद पर बड़ों द्वारा छोटों को ईदी देने की परंपरा निभाई जाती है.
इस बार कोरोना वायरस प्रकोप के बीच ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, लिहाजा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. ऐसे में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि एक-दूसरे से मिलकर उपहार देने की बजाय हम डिजिटल उपहार (Digital Gifts) दें. अगर आप भी अपनों को ईदी (Eidi) देना चाहते हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या दें? तो ईद-अल-फितर 2020 के ये बेस्ट ईदी गिफ्ट आइडियाज (Best Eidi Gift Ideas) आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: Eid 2020: लॉकडाउन में अपनों के साथ ईद को बनाएं यादगार, ये 4 टिप्स आपकी खुशियों में लगा देंगे चार चांद
ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड
ईद के खास अवसर पर ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड खरीदें जो आपके लिए बेहद मायने रखते हैं. ऐसा ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड खरीदें जिसकी वैलिडिटी कम से कम एक साल तक की हो, ताकि कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने के बाद इस गिफ्ट कार्ड से खरीदारी की जा सके.
ऑनलाइन ईदी मनी
ईद के मुबारक मौके पर अगर आप किसी को ईदी देना चाहते हैं तो ऑनलाइन ईदी मनी भेज सकते हैं. आप गूगल पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए ईदी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इस गिफ्ट के जरिए आप अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
होममेड गिफ्ट आइटम
अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति या परिवार के सदस्य को ईदी देना चाहते हैं जो आपके साथ रहते हैं तो उन्हें होम मेड गिफ्ट आइटम दे सकते हैं. आप अपने हाथों से बनाई कोई प्यारी सी चीज उपहार में देकर उनके लिए ईद के त्योहार को खास बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Eid Al-Fitr 2020 Sheer Khurma Recipe: ईद पर हेल्दी शीर खुरमा से कराएं अपनों का मुंह मीठा, जानें इसे बनाने की 5 आसान विधि (Watch Video)
गौरतलब है कि ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. इस खास अवसर पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे नए कपड़े पहनते हैं. इस दिन घरों में सेवइयां, शाही टुकड़ा और बिरयानी जैसे कई लजीज पकवान बनाए जाते हैं. ईद की दावतें दी जाती है, लेकिन इस साल लोग सादगी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद-अल-फितर का त्योहार मना रहे हैं.