Eid- Al-Adha 2024: सऊदी अरब में नजर आया धू-अल-हिज्जा का चांद, 16 जून को मनाई जाएगी बकरीद
Moon- Photo Credits Twitter

Eid- Al-Adha 2024:  सऊदी अरब में आज गुरुवार को धू-अल-हिज्जा का चांद देखने की कोशिश हुई. धू-अल-हिज्जा का चांद नजर आने के बाद कमेटी की तरफ से ऐलान हुआ कि कल यानी शुक्रवार, 7 जून 2024 से  धू-अल-हिज्जा का महीना शुरू हो जायेग . यानी सऊदी अरब में 16 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. वहीं भारत में शुक्रवार को धू-अल-हिज्जा  का चांद देखने की कोशिश होगी. चांद नजर आया तो ठीक नहीं तो भारत में 17 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद और बकरीद दोनों त्योहार मनाया जाता है.

सऊदी अरब में 16 जून को मनाई जायेगी बकरीद