नई दिल्ली: देशभर में मंगलवार को प्यार और भाईचारे का त्योहार ईद (Eid) का चांद दिखने के बाद आज ईद-उल-फितर मनाई जा रही है. ईद के इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उर्दू और अंग्रेजी में संदेश लिखकर बधाई दी. उन्होंने कहा, ''यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है. मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले.''वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर ईद की बधाई दी.
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'रमजान के पवित्र महीने के समापन को चिह्नित करते हुए यह त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस दिन हम अपने आपको इन शाश्वत मूल्यों के लिए फिर से समर्पित करें जो हमारी सभ्यता की विशेषता हैं.'
यह भी पढ़ें:- अमित शाह ने दी हिदायत, बयानबाजी से दूर रहें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
Have a blessed Id-ul-Fitr. pic.twitter.com/71R9GMW3Tf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
बता दें कि ईद-उल फितर का पर्व चांद के पहले दर्शन के तुरंत बाद शुरु हो जाता है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है. ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. इस्लाम में लुनार (चंद्र) कैलेंडर होता है. इस कैलेंडर के अनुसार महीने में 29 या 30 दिन होते हैं. चांद को देखकर नए महीने का आगाज होता है.