Dussehra 2022: क्यों मनाते हैं दशहरा? जानें दशहरा की पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त एवं मंत्र!

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार रावण के आतंक और सीता का अपहरण के पश्चात श्रीराम ने रावण को युद्ध के लिए ललकारा. श्रीराम और दस शीश वाले मायावी रावण के बीच दस दिनों तक युद्ध चला और अंत में माँ दुर्गा द्वारा प्राप्त दिव्यास्त्र से श्रीराम रावण का वध करने में सफल रहे

दशहरा 2022 (Photo Credits: File Image)

हिंदू पंचांगों के अनुसार अश्विन शुक्लपक्ष की दशमी के दिन विजयादशमी यानी दशहरा का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से आयुध की पूजा भी की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण का वध करके जनता को उसके आतंक से मुक्त किया था, और देवी पुराण के मुताबिक शरद नवरात्रि की नवमी के दिन माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इस वर्ष 5 अक्टूबर के दिन विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा. आइये जानें विजयादशमी का महात्म्य तथा कैसे और किस मुहूर्त में करें विजयादशमी की पूजा अर्चना. यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022: आज नौवें दिन होगी मां सिद्धिदात्री की विशेष उपासना! जानें मां की आठ सिद्धियां, पूजा-विधि, एवं क्यों जरूरी है इस दिन हवन करना?

क्या है दशहरा का महात्म्य?

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार रावण के आतंक और सीता का अपहरण के पश्चात श्रीराम ने रावण को युद्ध के लिए ललकारा. श्रीराम और दस शीश वाले मायावी रावण के बीच दस दिनों तक युद्ध चला और अंत में माँ दुर्गा द्वारा प्राप्त दिव्यास्त्र से श्रीराम रावण का वध करने में सफल रहे. दश शीश वाले दशानन (रावण) का वध होने के कारण इस पर्व को दशहरा के नाम से मनाया जाता है. देवी पुराण के अनुसार भगवान ब्रह्मा से वरदान पाकर स्वयं को अजेय समझते हुए तीनों लोकों में उत्पात मचाने वाले राक्षसराज महिषासुर का माँ दुर्गा ने वध किया था. महिषासुर के वध के पश्चात देवताओं ने माँ दुर्गा की विजय से आह्लादित होकर उन पर पुष्प वर्षा एवं स्तुतिगान कर विजय मनाया था. इस दिन अस्त्र-शस्त्र की भी पूजा होती है, तथा भारतीय सेना भी इस दिन अपने शस्त्रों की पूजा करती है.

दशहरा की तिथि, शुभ मुहूर्त एवं शुभ योग

अश्विन शुक्लपक्ष दशमी प्रारंभः 02.20 P.M. से (04 अक्टूबर 2022, मंगलवार) से

अश्विन शुक्लपक्ष दशमी समाप्त 12.00 P.M. से (05 अक्टूबर 2022, बुधवार) तक

उदया तिथि के अनुसार दशहरा 5 अक्टूबर, 2022 को मनाया जायेगा.

इस बार दशहरा के दिन दो शुभ योग निर्मित हो रहे हैं, जिसे बहुत शुभ माना जाता है.

विजय मुहूर्तः 02.13 P.M. से 02.54 P.M. तक (05 अक्टूबर 2022)

अमृत कालः 11.33 A.M. से 01.02 P.M. तक (05 अक्टूबर 2022)

विजयादशमी पूजा विधि

विजयादशमी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान ध्यान करें. सूर्य को जल चढ़ाएं. नया वस्त्र धारण करें. (यह पूजा अधिकांशतया घर की महिलाएं करती हैं.) घर के आंगन की सफाई करें, आंगन के मध्य में एक आयाताकार हिस्से को गेरू से रंगे. अब गेहूं की पत्तियां पीसकर उससे तैयार हरे रंग से इस आयताकार हिस्से में दशहरा की प्रतिमा का चित्र बनाएं. गाय के गोबर से नौ छोटे-छोटे कंडे बनाएं. इन कंडों को चित्र के बगल में रखें, इस पर जौ और दही लगायें. अब गोबर से एक बड़ी कटोरी और एक छोटी कटोरी बनाएं. छोटी कटोरी में कुछ पैसे (सिक्कों के रूप में) और बड़ी कटोरी में चावल, फल, फूल और जौ रखें. दशहरा की प्रतिमा पर केला, मूली, गुड़ और चावल चढ़ायें. अब धूप-दीप प्रज्वलित करें. इसके बाद पहले निम्न मंत्र का 21 बार जाप करें, इसके पश्चात निम्न चौपाई का पाठन करें.

राम रामाय नम: ॐ अपराजितायै नमः-

पवन तनय बल पवन समानाबुद्धि विवेक विज्ञान निधाना

कवन सो काज कठिन जग माहिजो नहीं होत तात तुम पाहि॥

अंत में विष्णु भगवान की आरती उतारें और सभी को प्रसाद वितरित करें. पूजा सम्पन्न होने के पश्चात अपने इष्ट-मित्रों को शमी का पत्ता भेंट करें. इसे शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.  

Share Now

Tags

Bijoya Dashami Bijoya Dashami 2022 Dussehra Dussehra 2022 Dussehra GIFs Dussehra Greetings Dussehra Hindi Messages Dussehra Hindi Wishes Dussehra Images Dussehra Messages Dussehra Messages in Hindi Dussehra Photos Dussehra Quotes Dussehra SMS Dussehra Wallpapers Dussehra Wishes Dussehra Wishes in Hindi festivals and events Happy Dussehra Happy Dussehra 2022 Happy Vijayadashami Happy Vijayadashami 2022 Vijayadashami Vijayadashami 2022 Vijayadashami GIFs Vijayadashami Greetings Vijayadashami Hindi Messages Vijayadashami Hindi Wishes Vijayadashami Images Vijayadashami Messages Vijayadashami Messages in Hindi Vijayadashami Photos Vijayadashami Quotes Vijayadashami SMS Vijayadashami Wallpapers Vijayadashami Wishes Vijayadashami Wishes in Hindi दशहरा दशहरा 2022 दशहरा इमेजेस दशहरा की बधाई दशहरा की शुभकामनाएं दशहरा कोट्स दशहरा ग्रीटिंग्स दशहरा जीआईएफ दशहरा फोटोज दशहरा मैसेज दशहरा विशेज दशहरा वॉलपेपर्स दशहरा शुभकामना संदेश बिजोया दशमी बिजोया दशमी 2022 विजयादशमी विजयादशमी 2022 विजयादशमी इमेजेस विजयादशमी की बधाई विजयादशमी की शुभकामनाएं विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं विजयादशमी कोट्स विजयादशमी ग्रीटिंग्स विजयादशमी जीआईएफ विजयादशमी फोटोज विजयादशमी मैसेज विजयादशमी विशेज विजयादशमी वॉलपेपर्स विजयादशमी शुभकामना संदेश शुभो बिजोया दशमी शुभो बिजोया दशमी 2022 हैप्पी दशहरा इमेजेस हैप्पी दशहरा कोट्स हैप्पी दशहरा ग्रीटिंग्स हैप्पी दशहरा जीआईएफ हैप्पी दशहरा फोटोज हैप्पी दशहरा मैसेज हैप्पी दशहरा विशेज हैप्पी दशहरा वॉलपेपर्स हैप्पी विजयादशमी हैप्पी विजयादशमी 2022

\