Durga Puja 2020 Virtual Celebration Ideas: ऑनलाइन मुख दर्शन से लेकर पूजा भोग का आनंद लेने तक, जानें घर पर शारदीय नवरात्रि मनाने के 5 खास तरीके

कोविड-19 संकट के कारण इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव को धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा. ऐसे में कई दुर्गा पंडालों ने दुर्गा पूजा के लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला किया है, जिससे भक्त घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकें. ऑनलाइन मुख दर्शन से लेकर पूजा भोग का आनंद लेने तक इन पांच तरीकों से भक्त इस साल दुर्गा पूजा को वर्चुअल तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं.

दुर्गा पूजा 2020 (Photo Credits: File Image)

Durga Puja 2020 Virtual Celebration Ideas: मां आदिशक्ति की उपासना के पर्व दुर्गा पूजा (Durga Puja) में अब कुछ ही दिन शेष है. दुर्गा पूजा बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लोगों के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे इस समुदाय के लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं. विशेष रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप (Coronavirus Pandemic) के चलते इस उत्सव की रौनक भी थोड़ी फीकी पड़ती नजर आ रही है. कुछ पंडाल कोविड-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा 2020 का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अधिक संख्या में भक्तों को दुर्गा पंडालों (Durga Pandals) में दर्शन की इजाजत नहीं होगी.

ऐसे में भक्त घर पर रहकर दुर्गा पूजा के पर्व को सेलिब्रेट कर सकें, इसके लिए एक अच्छा विकल्प है दुर्गा पूजा वर्चुअल सेलिब्रेशन (Durga Puja Virtual Celebration). अगर आप इस बात से चिंतित हैं कि दुर्गा पूजा वर्चुअल सेलिब्रेशन कैसे हो सकता है तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन मुख दर्शन से लेकर पूजा भोग का आनंद लेने तक शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) मनाने के पांच खास तरीके.

1- ऑनलाइन मुख दर्शन

कोविड-19 के प्रकोप के साथ देशभर में दुर्गा पूजा संघों ने छोटे पैमाने पर, सादगी से इस उत्सव को मनाने का फैसला किया है. इसके साथ ही भक्त घर बैठे मां दुर्गा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकें, इसलिए कई पंडाल आयोजक दुर्गा पूजा उत्सव को लाइव स्ट्रीम करेंगे, ताकि भक्त घर बैठे दुर्गा मां के मुख दर्शन कर सकें. यह भी पढ़ें: Navratri 2020 Colours Calendar For 9 Days: शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जानें किस दिन पहनें किस रंग के कपड़े

2- पूजा अनुष्ठानों का लाइव स्ट्रीमिंग

मां दुर्गा के ऑनलाइन मुख दर्शन की तरह पर्व से जुड़ी सभी रस्मों और अनुष्ठानों की भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी. पुजारी वर्चुअल पूजा करेंगे, जिसका भक्त घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लाभ प्राप्त कर सकेंगे. कुछ पंडालों में पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी. उदाहरण के लिए कोलकाता के पूर्वी तट पर साल्ट लेक एफडी ब्लॉक में दुर्गा पूजा 2020 न केवल अपने फेसबुक पेज पर पूजा को लाइव स्ट्रीम करेगा, बल्कि लोग घर से ही देवी दुर्गा के दर्शन भी कर सकेंगे.

3- घर पर बनाएं स्वादिष्ट पकवान

दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली स्पेशल व्यंजनों का बनाना आवश्यक माना जाता है. कोरोना संकट के दौरान जब आप दुर्गा पूजा को वर्चुअली सेलिब्रेट कर रहे हैं तो ऐसे में अपने परिवार के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन घर पर बनाएं. अपने परिवार के साथ मिलकर दुर्गा पूजा के दौरान मछली, मटन करी और अन्य बंगाली व्यंजन बनाएं और परिवार के साथ उसका लुत्फ उठाएं.

4- वर्चुअल परफॉर्मेंस

दुर्गा पूजा के पांच दिन बहुत सारे मनोरंजन से भरे होते हैं. विभिन्न कलाकर इस दौरान प्रदर्शन करते हैं और कुछ समितियां प्रमुख कलाकारों के लिए भी व्यवस्था करती हैं. हालांकि कोविड-19 के प्रकोप के कारण इस साल कुछ पंडाल डिजिटल प्रदर्शनों की मेजबानी कर रहे हैं, जहां सिंगर, डांसर और अन्य कलाकार वर्चुअली परफॉर्म करेंगे. यह भी पढ़ें: Durga Puja 2020: यूपी में लगेंगे दुर्गा पूजा के पंडाल, योगी सरकार ने अनलॉक-5 में दी अनुमति, जानिए गाइडलाइंस

5- पूजा भोग

दोस्तों और परिवार के साथ पूजा पंडाल में पुजोर भोग एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, लेकिन इस साल दुर्गा पूजा अलग तरीके से मनाया जा रहा है, इसलिए भक्त पंडालों में इकट्ठा होकर इस भोज का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे. ऐसे में कई दुर्गा पूजा पंडालों ने भक्तों के दरवाजे तक दुर्गा पूजा के भोग को पहुंचाने का फैसला किया है, ताकि भक्त घर पर रहते हुए इस भोग का आनंद ले सकें.

गौरतलब है कि इस साल शारदीय नवरात्रि में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक पंडालों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिलेंगी, लेकिन भक्त इन तरीकों से घर बैठे दुर्गा पूजा के उत्सव का खास और यादगार बना सकते हैं.

Share Now

\