नई दिल्ली, 13 नवंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप देश में अभी कम नहीं हुआ है. इस वायरस से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. इसी के साथ ही धीरे-धीरे सब खुल गया है. कोरोना के चलते भारत सहित पूरी दुनिया को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इसी बीच दिवाली (Diwali 2020) के चलते लोग खरीददारी में जुटे हैं. गुजरात के सूरत (Surat) में महिलाओं के एक ग्रुप ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए 50 हजार दीए बनाए हैं. उनका कहना है कि महामारी में लोगों को खरीदने में दिक्कत न हो इसलिए मिट्ठी के दीए बनाए हैं जो सस्ते हैं.
बता दें कि गुजरात के सूरत में दिवाली त्योहार के लिए महिलाओं के एक समूह ने 50,000 मिट्टी के दीए बनाए. एक महिला ने बताया, "हमने स्वदेशी दीए बनाए हैं जो कि सस्ते हैं. मशीन के दीए बहुत महंगे होते हैं और इस महामारी में लोगों को उसे खरीदने में बहुत दिक्कत होगी इसलिए हमने ये दीए बनाए हैं. यह भी पढ़ें-Diwali 2020 Bhakti Geet MP3 & Videos: लता मंगेशकर से लेकर अनुराधा पौडवाल तक, संपूर्ण दिवाली आरती और भक्ति गीतों के साथ मनाएं ये त्योहार!
ANI का ट्वीट-
सूरत: #दिवाली त्योहार के लिए महिलाओं के एक समूह ने 50,000 मिट्टी के दीए बनाए। एक महिला ने बताया, "हमने स्वदेशी दीए बनाए हैं जो कि सस्ते हैं। मशीन के दीए बहुत महंगे होते हैं और इस महामारी में लोगों को उसे खरीदने में बहुत दिक्कत होगी इसलिए हमने ये दीए बनाए हैं।" #Gujarat pic.twitter.com/lu7pH2I8EA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2020
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 86 लाख 83 हजार के पार चली गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 92.79 फीसदी हो चुका है. देश में कोरोना के संक्रिया मरीज अब 5 लाख के भीतर हैं. साथ ही 80 लाख 66 हजार से अधिक लोग अस्पताल में कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं.