Diwali 2020 Bhakti Geet MP3 & Videos: दीपावली के इस पावन त्योहार को लेकर घर-घर में तैयारियां की जा रही हैं और लोग हर साल की तरह इस साल भी इस फेस्टिवल को प्रेमपूर्वक मनाने की रहा देख रहे हैं. कोरोना संकट के चलते इस साल कई तरह के नुकसान सहने पड़े हैं लेकिन बावजूद इसके लोगों ने त्योहार की चमक को फीका पड़ने दिया है. मौजूदा साधनों और नियमों का पालन करते हुए लोगों को दीपावाली मनाने की सलाह सरकार द्वारा दी गई है.
दिवाली पर घर-घर में भगवान गणेश, लक्ष्मी और मां सरस्वती की पूजा की जाती है तथा एक नई शुरुआत की जाती है. इस साल भी लोग घर और अपने कारोबार, दफ्तर पर इस पूजा का आयोजन करके इस दिन को मनाएंगे. ऐसे में हम आपके कुछ ऐसे नए और चुनिंदा भक्ति गीत लेकर आए हैं जिसके साथ आप अपने इस फेस्टिवल को और भी भक्तिमय और पावन बना पाएंगे.
इनमें लता मंगेश, सुरेश वाडकर, श्रेया घोषाल, अनुराधा पौडवाल समेत अन्य प्रसिद्ध गयाकों के भक्ति गीत मौजूद हैं. देखें ये पूरी लिस्ट:
दीपावली मनाए सुहानी! (Dipaawali Manaai Suhaani)
संपूर्ण दिवाली आरती (Sampoorna Diwali Aarti)
लक्ष्मी आरती (Lakshmi Aarti)
गणपति आरती (Ganpati Aarti)
दिवाली स्पेशल जूकबॉक्स
सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana)
इस लिस्ट में गणपति, मां लक्ष्मी और सरस्वती आरती समेत भक्ति गीत मौजूद हैं जो इस त्योहार पर आपके घर और दफ्तर के वातारण को और भी भक्ति से भर देंगे.
दीपावली मनाए सुहानी! (Dipaawali Manaai Suhaani)
संपूर्ण दिवाली आरती (Sampoorna Diwali Aarti)
ये भी पढ़ें: Ganapati Bhajans: लता मंगेशकर, शंकर महादेवन और सुरेश वाडकर के इन सुप्रसिद्ध भजनों के साथ करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें Ganeshotsav Bhajan List
लक्ष्मी आरती (Lakshmi Aarti)
गणपति आरती (Ganpati Aarti)
दिवाली स्पेशल जूकबॉक्स
सरस्वती वंदना (Saraswati Vandana)
इस लिस्ट में गणपति, मां लक्ष्मी और सरस्वती आरती समेत भक्ति गीत मौजूद हैं जो इस त्योहार पर आपके घर और दफ्तर के वातारण को और भी भक्ति से भर देंगे.