Dhanvantari Jayanti 2020 Messages in Hindi: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Trayodashi) के दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि (Bgahwan Dhanvantari) का प्राकट्य हुआ था, इसलिए धनतेरस (Dhanteras) के दिन धन्वंतरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) मनाई जाती है. भगवान धन्वंतरि को विष्णु का अवतार (Lord Vishnu) और आयुर्वेद (Ayurveda) का जनक माना जाता है. उन्हें देवताओं का वैद्य या आरोग्य का देवता भी कहा जाता है. भगवान धन्वंतरि की चार भुजाएं हैं, जिनमें वे शंख, चक्र, औषधि और अमृत कलश धारण करते हैं. ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव ने हलाहल का पान किया था, तब धन्वंतरि ने उन्हें अमृत दिया था, जिसके कारण काशी कालजयी नगरी बन गई. धनतेरस के दिन लोग पीतल के नए बर्तन खरीदकर उनमें पकवान रखकर भगवान धन्वंतरि को अर्पित करते हैं. धनतेरस पर धन्वंतरि की पूजा करने से अच्छी सेहत का वरदान मिलता है.
धनतेरस के दिन अच्छे आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ आप अपनों को इस पर्व की बधाई जरूर दें. धनवंतरि जयंती के पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020 Date: धनतेरस कब है? जानें दिवाली से पहले मनाए जाने वाले इस पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
गौरतलब है कि धन्वंतरि जयंती पर धन और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और भगवान गणेश के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है, इसलिए इस दिन भारत में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भी मनाया जाता है. आप सभी को धनतेरस और धन्वंतरि जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं.