Dhanteras 2025 Messages in Hindi: अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दिवाली (Diwali) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. पांच दिवसीय दिवाली के पर्व को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से लेकर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि तक मनाया जाता है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से होती है, जबकि इसका समापन भाईदूज (Bhai Dooj) के साथ होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस यानी धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) का पर्व मनाया जाता है और इस साल यह त्योहार 18 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन कुबेर जी के साथ मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है. इसके अलावा इस दिन सोना-चांदी, गणेश-लक्ष्मी मूर्ति के अलावा बर्तन, झाड़ू, सोना-चांदी और अन्य चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
धनतेरस यानी धनत्रयोदशी की शाम प्रदोष काल में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव के साथ-साथ भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है. इसके अलावा इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, झाडू, वाहन इत्यादि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए प्रियजनों से हैप्पी धनतेरस कह सकते हैं.
हैप्पी धनतेरस





धनतेरस के दिन दीपदान करने की परंपरा है, मान्यता है कि इस दिन घर और बाहर दीया जलाने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन मां लक्ष्मी-कुबेर की प्रतिमा को घर लाना शुभ माना जाता है, साथ ही इस दिन पीतल के बर्तन घर लाने से धन में वृद्धि होती है और रुके हुए काम पूरे होते हैं. इसके अलावा इस दिन पीली कौड़ी घर लाकर तिजोरी में रखने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.













QuickLY