Dhanteras 2020: धनतेरस के दिन इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना, घर में होगी धन धान्य की बरसात
धनतेरस, (Photo Credits: Facebook)

धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, इस दिन से पांच दिवसीय दीपावली त्योहार की शुरुआत हो जाती है. इस साल धनतेरस की तारीख 13 नवंबर को है. इस दिन लोग सोना और अन्य आभूषण खरीदते हैं क्योंकि यह दिन बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन चीजें खरीदने के लिए लोग साल भर सेविंग करते हैं. इस दिन कीमती धातुओं की खरीदारी के कारण धनतेरस व्यापारिक समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है. धनतेरस पर लोग इस विशेष दिन को चिह्नित करने के लिए सोने, आभूषण, उपकरण और बर्तन खरीदने के लिए बाजारों में आते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, धनतेरस को भगवान धन्वंतरी की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर जाती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. साथ ही, इस दिन भगवान धन और संपत्ति के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है. यह भी पढ़ें: Happy Diwali 2020 in Advance Wishes: प्रियजनों से कहें हैप्पी दिवाली इन एडवांस, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images और वॉलपेपर्स

धनतेरस के दिन सोना, चांदी और कीमती आभूषण खरीदना शुभ तो माना जाता ही है. लेकिन इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदा गया सोना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन नीचे दिए गए शुभ मुहूर्त के अनुसार ही सोने की खरीददारी करें. यह भी पढ़ें: Bhoot Chaturdashi 2020: भूत चतुर्दशी क्या है? जानें दिवाली के दौरान पश्चिम बंगाल में मनाए जाने वाले इस पर्व का महत्व और इससे जुड़ी रोचक बातें

दृघपंचांग के अनुसार धनतेरस पर सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त:

दिनांक: 13 नवंबर शुक्रवार

धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त - सुबह 06:42 से शाम 05:59 तक

अवधि - 11 घंटे 16 मिनट

धनत्रयोदशी में अति शुभ चौघड़िया समय:

सुबह मुहूर्त (चरा, लाभ, अमृता) - प्रातः 06:42 से प्रातः 10:45 तक

दोपहर मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12:05 से दोपहर 01:26 तक

शाम मुहूर्त (चरा) - शाम 04:08 से शाम 05:28 तक

ऊपर दिए गए मुहूर्त बहुत ही शुभ हैं इनका लाभ जरुर उठाएं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सोना और चांदी आपको अपशगुन और नकारात्मकता से बचाते हैं, यही कारण है कि विशेष रूप से धनतेरस पर इन कीमती धातुओं को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.