Dev Uthani Ekadashi 2023 Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) और छठ पूजा (Chhath Puja) के चार दिवसीय महापर्व के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल एकादशी की यह पावन तिथि 23 नवंबर 2023 को पड़ रही है. देवउठनी एकादशी को प्रबोधिनी एकादशी (Prabodhini Ekadashi) और देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और उनके योगनिद्रा से बाहर आते ही चतुर्मास का समापन हो जाता है. चतुर्मास के समाप्त होते ही एक बार फिर से श्रीहरि जगत के संचालन का कार्यभार अपने हाथों में ले लेते हैं और इसी के साथ मांगलिक कार्यों की एक बार फिर से शुरुआत हो जाती है.
हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी के दिन श्रीहरि योगनिद्रा में चले जाते हैं और फिर चार महीने बाद देवउठनी एकादशी को योगनिद्रा से बाहर आते हैं, इसलिए इस तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है. इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- हे भगवान विष्णु!
हम आपसे सभी बाधाओं को,
दूर करने के लिए प्रार्थना करते हैं.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
2- हर घर में भगवान विष्णु विराजे,
हर घर में यश वैभव और समृद्धि आवे.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
3- देवउठनी एकादशी आई,
सब के लिए मां तुलसी आशीर्वाद लाईं,
आप का घर सदा रहे खुशियों से भरा,
यही है मेरे और मेरे परिवार की प्रार्थना,
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
4- भगवान विष्णु को मनाएं,
उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी को,
विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
5- भगवान विष्णु आपके जीवन में,
आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें,
और सारी मनोकामना पूरी करें.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि हिंदू धर्म में देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के योगनिद्रा में जाने के बाद से शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है, फिर देवउठनी एकादशी पर श्रीहरि के जागने और चतुर्मास की समाप्ति के बाद विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. भगवान विष्णु को एकादशी तिथि अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन जो भी व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.